MP NEWS24-देशभर में जैन समाज के साथ हो रही घटनाओं को लेकर जैन पत्रकार संघ, नवकार कपल ग्रुप, नवकार भाईजी ग्रुप, आनंद शिक्षण समिति संस्थापक राजेश सकलेचा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमंे बताया कि जैन समाज भगवान महावीर के अनुयायी है। जीवदया, अहिंसक, जियो और जीने दो जैसे सिद्धांत पर चलता है। विगत दिनों राजस्थान में एक संस्था द्वारा जैन समाज को लेकर अमर्यादित शब्दोें से भ्रम फैलाने का प्रयास किया। असामाजिक तत्वों द्वारा जैन तीर्थों पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस सांसद द्वारा जैन समाज के बारे अमर्यादित टिप्पणी कर समाजजनों की भावना को आहत किया गया। पत्र में कहा गया कि ऐसी घटनाओं को तत्काल रोका जाए, अन्यथा शांति प्रिय समाज को आंदोलन की राह पकड़ना होगी। सकलेचा ने शीघ्र ही इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment