MP NEWS 24-कोरोना काल के बाद से हर भारतीय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की है। जरूरत बस उन योजनाओं के सांचे में खुद को ढालकर यह तय करने की हैं कि आप लेने वाले बनना चाहते हैं कि देने वाले, अर्थात आप ओरों के यहां नौकरी करना चाहते हैं या नौकरी का सृजन करने वाले बनना चाहते है।यह बात असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने नेहरु युवा केंद्र व सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर जवाहर मार्ग स्थित श्री शेषशायी कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जीवन के जिस मोड़ पर आप है, यहां से आपको कॅरियर के साथ देश निर्माण के लिए आगे बढ़ना है। उसकी राह कहां से शुरू होगी इस पर आज से विचार करना शुरू करना चाहिए। संभावनाओं की कमी कतई नहीं है, और केंद्र से लेकर राज्य सरकार आपकी मदद को भी तत्पर है। बस चुनाव आपको करना है। क्या आप उद्यमी बन सकते हैं। क्या नए भारत निर्माण की चाहत आपमें में है। आप इन दिनों जो नए शब्द सुन रहे हैं वो लोकल फॉर वोकल, स्टार्ट अप, मेड इन इंडिया ये महज कोई शब्द नहीं देश निर्माण की वो आधार शिलाएं जिनसे हर देशवासी आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकता है। बशर्ते आपमें कुछ कर दिखाने का जज्बा, ललक और जुनून हो। बस देर आपको अपनी स्किल्ड को पहचान कर कदम भर बढ़ाने की है।
ईमानदार शुरूआत से बनेगी बात
इस दौरान लीड बैंक के जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल, जिला उद्योग महाप्रबंधक केंद्र के एआर सोनी, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के परियोजना अधिकारी चंद्रशेखर बैरागी ने युवाआंे को मार्गदर्शन देते हुए आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को कहां से शुरूआत करना होगी इसकी जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि आपमें से ज्यादातर लोग यह सोच रहे है कि बैंक लोन कहां आसानी से देती है। तो ये बात सरासर निराधार है। अगर लोन के लिए बनाए गए मापदंड और आपका चरित्र, व्यक्तित्व व आपकी निष्ठा ईमानदार है तो निश्चित ही आपको लोन मिलेगा और सहयोग भी। अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने कहा कि सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में 2 महीने से नमो केंद्र के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, कॉलेज प्रबंधक दीपक शर्मा रहे। संचालन नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र तंवर ने किया। कार्यशाला में उद्यमी राजू मालपानी, दीपक कैरवार, मीना अग्रवाल, शिक्षाविद् योगेश शर्मा, कम्प्यूटर क्षेत्र के मनोज सोनी मौजूद रहे।
Post a Comment