नागदा जं--गांव भड़ला पहुंची पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालुओं को फल एवं फरियाली वितरण की

MP NEWS24- लघु परिक्रमा पंचकोशी यात्रा का पहला पड़ाव डेलनपुर में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः रवाना हुए। डेलनपुर से गांव भड़ला होते हुए भुडिंया हनुमान, रूपेटा, मोहिना, बनबना सहित ग्रामीण अंचल अतिप्राचीन, ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व के देव-देवी स्थलों का भ्रमण करते हुए दूसरा पड़ाव रात्रि विश्राम गांव बनबना में होगा। यात्रा का तीसरा रात्रि विश्राम का पड़ाव पिपलोदा सागोतीमाता में रहेगा शनिवार सुबह भड़ला निवासियों द्वारा पंचकोशी यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए फल एवं फरियाली वितरण किया गया। इस अवसर पर चंद्रवंशी बागरी समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार के मार्गदर्शन में पंचकोशी यात्रा भड़ला के राधा कृष्ण मंदिर दर्शन लाभ लेकर रवाना हुई। बता दें कि यह भड़ला गांव पूरा अनुसूचित जाति विमुक्त घुमक्कड़ बागरी समुदाय का है। यह बागरी समुदाय धर्म के प्रति बड़ी आस्था रखते हैं समाज के युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्गों ने श्रद्धालुओं की फल एवं फरियाली की व्यवस्था की यात्रा के स्वागत के लिए कालूराम भीलवाड़ा पर्वत परमार मनोहर परमार प्रभु बोडाना, दशरथ बोडाना, प्रहलाद परमार अर्जुन बोडाना, कन्हैया परमार सहित बड़ी संख्या में बागरी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget