MP NEWS24-जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के युवा जुझारू अध्यक्ष शरद जैन (गबुल) एवं सचिव मनीष चपलोत के प्रयासो से सोमवार को स्थानीय निसर्ग उद्यान में स्थायी पेयजल सुविधा हेतु जैन जल मंदिर की स्थापना लाभार्थी परिवार राजेन्द्र रसीला कांठेड़ द्वारा अपने माता-पिता स्व. श्रीमती धुरीबाई कुंदनमलजी एवं स्व. श्रीमती पांचीबाई समरथमलजी कांठेड़ की पावन पुण्य स्मृति में उक्त स्थायी परियोजना को मूर्त रूप प्रदान किया गया। इसके साथ ही पक्षियो के लिये अनाज हेतु चबुतरे का निर्माण करवाया गया।मंचासीन अतिथियों में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, कार्यपालन यंत्री गिरधारीलाल गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश धाकड़, कमेटी चेयरमेन सुरेन्द्र कांकरिया, संजयजी मुरड़िया, राहुल चपलोद सचिव म.प्र. रीजन जितेन्द्रजी चंडालिया, झोन कोर्डिनेटर लाभार्थी परिवार एवं ग्रुप अध्यक्ष सचिव के साथ मौजूद थे।
ग्रुप के सदस्यों द्वारा लाभार्थी परिवार का बहुमान शॉल, श्रीफल, माला, पगड़ी एवं सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन ग्रुप के मीडिया प्रभारी मनीष सालेचा व्होरा द्वारा किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश धाकड़ द्वारा पक्षियों हेतु 1 क्विंटल अनाज की घोषणा की गई, साथ ही निसर्ग उद्यान में बैठने हेतु स्थायी चेयर लगाने की घोषणा ग्रुप द्वारा की गई।
अतिथि के तौर पर पधारे श्री रत्नाकर द्वारा नगर हित एवं मूक पशु पक्षीयों की सेवा हेतु ग्रुप के द्वारा लगातार किये जा रहे कार्याे की सराहना की। सामाजिक समरसता मंच द्वारा भी लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दिप प्रज्ज्वलन प्रभु महावीर के समक्ष किया गया तत्पश्चात् स्वागत गीत की प्रस्तुति श्रीमती रेणु भटेवरा, अंजु कांठेड़, अपुर्वा जैन द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप परिवार के अरविंदजी नाहर एवं निलेशजी चौधरी द्वारा किया गया। आभार सचिव मनीष चपलोत द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ग्रुप सदस्य परिवार सहित एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे।
Post a Comment