MP NEWS24- सामाजिक नारी संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर वृद्ध महिलाओं का शॉल, श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें अवन्तीबाई नामदेव, ग्यारसीबाई मीणा, सजनबाई मकवाना, प्रेमबाई पाल, मोहनबाई चौहान का सम्मान किया गया।संयोजक सीमा सारस्वत ने बताया कि इन माताओं ने अपने जीवन में कठिन परिश्रम व शिक्षित नहीं होते हुए भी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाई एवं आज दादी व परदादी के पद पर सुशोभित है। इनकी कड़ी मेहनत के कारण इनके पोते डॉक्टर, इंजीनियर, रेल्वे, वकील, पत्रकार के व्यवसाय में कार्यरत है।
इस अवसर पर नागेश्वरी पाल, माया कछावा, राखी सेठिया, आरती चतुर्वेदी, आशा पोरवाल, तरूणा भाटी, सविता शर्मा, जयश्री पांचाल, रितु अरोडा, किरण रघुवंशी, सीमा पांचाल, अन्नपूर्णा शर्मा, मंजू धाकड, मधु प्रजापत, ममता पांचाल, सरोज मकवाना आदि उपस्थित थी।
जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा नगर में प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान किया गया
स्थानीय जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन (गबुल) एवं सचिव मनीष चपलोत के नेतृत्व में नगर में कई क्षेत्रो में निरंतर सेवारत् प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर किया गया। नगर में सेवा दे रहे प्रतिभाओं के रूप में श्रीमती डॉ. नेहा नवलक्खा, श्रीमती डॉ. नितिशा वागरेचा, श्रीमती कविता भंसाली, नायाब तहसीलदार श्रीमती पुलकित जैन, श्रीमती कल्पना एच.बी., श्रीमती अंतिमा संघवी, कु. शीतल कोचर, श्रीमती कोमल बहन चौधरी का बहुमान शाल, श्रीफल एवं माला द्वारा ग्रुप सदस्यो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजुली कांठेड़ द्वारा किया गया। उपस्थित ग्रुप सदस्यों के रूप में श्रीमती निर्मला कोचर, रचना चपलोत, प्रतिभा जैन, मोना नागदा, श्रद्धा संघवी, सिद्धि हिंगड़, अर्चना कोचर, कमल जैन(सहारा), दिलीप कांठैड़, भावेश बुरड़, सुरेन्द्र कांकरिया, दिलीप जैन, मनीष व्होरा, कल्पेश चपलोत, अमित बम, कमलनयन जैन, निखिल मेहता, मयंक चपलोत आदि उपस्थित रहे। आभार कमल जैन सहारा द्वारा व्यक्त किया गया।
स्थानीय जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन (गबुल) एवं सचिव मनीष चपलोत के नेतृत्व में नगर में कई क्षेत्रो में निरंतर सेवारत् प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर किया गया। नगर में सेवा दे रहे प्रतिभाओं के रूप में श्रीमती डॉ. नेहा नवलक्खा, श्रीमती डॉ. नितिशा वागरेचा, श्रीमती कविता भंसाली, नायाब तहसीलदार श्रीमती पुलकित जैन, श्रीमती कल्पना एच.बी., श्रीमती अंतिमा संघवी, कु. शीतल कोचर, श्रीमती कोमल बहन चौधरी का बहुमान शाल, श्रीफल एवं माला द्वारा ग्रुप सदस्यो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजुली कांठेड़ द्वारा किया गया। उपस्थित ग्रुप सदस्यों के रूप में श्रीमती निर्मला कोचर, रचना चपलोत, प्रतिभा जैन, मोना नागदा, श्रद्धा संघवी, सिद्धि हिंगड़, अर्चना कोचर, कमल जैन(सहारा), दिलीप कांठैड़, भावेश बुरड़, सुरेन्द्र कांकरिया, दिलीप जैन, मनीष व्होरा, कल्पेश चपलोत, अमित बम, कमलनयन जैन, निखिल मेहता, मयंक चपलोत आदि उपस्थित रहे। आभार कमल जैन सहारा द्वारा व्यक्त किया गया।
Post a Comment