MP NEWS24-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण उज्जैन के निर्देश पर मंगलवार को सिविल न्यायालय द्वारा लोक अदालत को लेकर विद्युत विभाग के प्रकरणों के लिए वाहन रैली आयोजित की। वाहन रैली में नगरपालिका के वाहनों को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं तहसील विधिक समिति की अध्यक्ष वंदना राज पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड अश्विन परमार, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड नदीम जावेद खान, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा सहित अधिवक्ता एवं न्यायालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे। रैली आयोजन में नगरपालिका अधिवक्ता भूपेश शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिला न्यायाधीश सक्सेना ने बताया कि विद्युत कंपनी के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों में नेशनल लोक अदालत में संपत्ति की बकाया राशि का अधिभार 50 हजार रुपए होने तक 100 प्रतिशत, 50 हजार से अधिक होने पर 50 प्रतिशत की छुट प्रदान की जाएगी। जल कर राशि के अधिभार की राशि 10 हजार रुपए तक 100 प्रतिशत, 10 से 50 हजार रुपए अधिभार तक 75 प्रतिशत की छुट प्रदान की जाएगी।
Post a Comment