MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया द्य इस अवसर पर उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़ ने बताया की स्नेह की ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर द्वारा स्नेह की सह-संस्थापक स्व. लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के सेवा कार्यों को कविता के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पंकज मारू ने स्नेह की महिला शिक्षिकाओ द्वारा विशेष बच्चों के प्रति उनके समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठां को प्रतिपादित करते हुए समस्त मातृशक्ति को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्नेह की विशेष शिक्षिका दीपिका भावसार, हेमलता चौहान द्वारा तैयार किये गए विशेष ग्रीटिंग कार्ड समस्त महिला स्टाफ को प्रदान किये।कार्यक्रम में स्नेह की आशा नामदेव, दीपिका भावसार ने गीत प्रस्तुत किया। विशेष शिक्षक रंजीता तंवर, प्रशिक्षक पूंजा खेरवार, गुडिया शर्मा, हिरोन डे, मुन्नी बाई एवं वोकेशनल समूह की सोनू मारू, डिम्पल हनोतिया, श्रुति निषाद, पायल निम्बोला ने स्व. डॉ. नैना क्रिश्चियन को याद करते हुए स्नेह की शिक्षिकाओं के कार्यों की प्रशंसा की द्य इस अवसर पर स्नेह के सभी बच्चों को खिलोने का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, विशेष शिक्षक रमेश सिलावट, जीवेन्द्र बिसेन, सुनील गौतम, मनीष जोनवाल, चन्दनसिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, दिनेश दस्लानिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे उपस्थित थे।
Post a Comment