MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न रोडों को बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र की मुख्य सडक नरेडी हनुमान से खाचरौद मार्ग 5.00 कि.मी. लागत राशी 4.25 करोड को ग्रामीण सडकों का निर्माण अपरीक्षित मद क्रं. 10 में बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है।श्री गुर्जर ने बताया कि इसके अलावा मद क्रं. 11 मुख्य जिला मार्गाे का उन्नयन अपरीक्षित मद में क्षैत्र की बडावदा कलसी नागदा से निम्बोदा खुर्द संदला सलवा कल्याणपुर खरसोदखुर्द फतेपुर गुणावदा दौत्रु मार्ग को शामिल किया गया है। इसकी कुल लम्बाई 21.76 कि.मी. होकर कुल लागत 19.58 करोड रूपये है।
श्री गुर्जर ने बताया कि उक्त मार्गाे के निर्माण होने से ग्रामीणजनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
बॉक्स
जल जीवन मिशन अंतर्गत 1201.40 लाख की बजट में मिली स्वीकृति
जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षैत्र की 10 ग्रामों को नल जल योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत 1201.40 लाख की स्वीकृति आगामी बजट में प्रदान की गई है। उक्त जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के ग्राम मकला, चिरोला, बटलावदी, भाटीसुडा, भीकमपुर, चांपाखेडा, अमलावदिया जुर्नादा, सुरेल, रूनखेडा, फर्नाखेडी ग्रामों में जल जीवन मिशन अन्तर्गत नल जल योजनाओं की स्वीकृति बागाजी बजट में प्रदान की गई है। श्री गुर्जर ने बताया कि ग्राम मकला में 187.00 लाख रूपये, ग्राम चिरोला में 116.10 लाख, ग्राम बटलावदी में 104.30 लाख, ग्राम भाटीसुडा में 106.80 लाख, ग्राम भीकमपुर में 122.15 लाख, ग्राम चांपाखेडा में 129.80 लाख, अमलावदिया जुर्नादा में 104.45 लाख, सुरेल में 106.35 लाख, ग्राम रूनखेडा में 109.45 लाख, ग्राम फर्नाखेडी में 115.00 लाख कुल 10 ग्रामों में 1201.40 लाख की स्वीकृति आगाजी बजट में प्रदान कर दी गई है। श्री गुर्जर ने बताया कि उक्त योजना के क्रियान्वित होने से ग्रामीणजनों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
Post a Comment