]MP NEWS24-बुधवार को मध्य प्रदेश के बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं होने से प्रदेश के कर्मचारियों में निराशा है कर्मचारियों को उम्मीद थी की राजस्थान सरकार एवं अन्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा कर देना के बाद मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन लागू कर दी जाएगी, किंतु आज मध्यप्रदेश के बजट में वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने पुरानी पेंशन पर कोई विचार नहीं करना बताया. जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए आज जारी बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दी गई।उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के ब्लॉक नागदा खाचरोद के संयोजक पूरा लाल गुजराती ने बताया कि बजट से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को काफी उम्मीद थी किंतु बजट सत्र में पेंशन संबंधी कोई घोषणा नहीं की गई जिससे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया है और यह आक्रोश आने वाली 13 मार्च को भोपाल में दिखेगा।
मध्यप्रदेश में 1 जनवरी 2005 से मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बंद करके नई पेंशन योजना लागू कर दी गई है जिसके तहत कर्मचारियों के कुल वेतन का 10 प्रतिशत अंशदान कर्मचारी का तथा 12 प्रतिशत अंशदान शासन की ओर से मिलाकर शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है जिससे कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट पर निर्भर हो गया है।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीमके ब्लॉक संयोजक पूरा लाल गुजराती आनंद मीणा विष्णु प्रसाद अटोलिया भंवर राठौर कुंदन हरके तोलाराम गुजराती ईश्वरलाल गुजराती बद्रीलाल पांचाल भेरू लाल प्रजापत हितेंद्र मालवीय हनीफ खान मंसूरी बाबूलाल बागेनिया सुनील सुनहरी गोकुल मोरी गोपाल बामणिया करण सिंह गौड़ प्रमोद गहलोत ने ब्लॉक के पेंशन विहीन अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की है कि 13 मार्च को भोपाल के नेहरू नगर स्थित कलियासोत ग्राउंड मैं अवश्य पहुंचे एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती प्रदान करें।
Post a Comment