MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप द्वारा वर्षीतप आराधकों के सम्मान में चल समारोह निकाला गया, साथ ही सामुहिक पारणा एवं बहुमान भी किया गया। चल समरोह मे समाजजनो, पुरूष, महिलाये, बच्चो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इसके पूर्व तपस्वियों का बहुमान दिगम्बर समाज द्वारा किया गया। चल समारोह बैंड बाजे के साथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में समापन हुआ। महावीर भवन प्रवेश द्वार पर ही दूध एवं पानी से तपस्वी चंदनमल संघवी, कमलनयन चपलोत, संगीता बेन सकलेचा, मानुबेन तरवेचा, चमेली बेन नवलखा, रंजनाजी लुनावत एवं श्रेया कटलेचा के पैरों का पक्षाल किया गया तत्पश्चात उन्हें ससम्मान मंच पर बिराजमान किया गया जहाँ पर समस्त लाभार्थियों द्वारा बारी-बारी से तपस्वीयो का शाल, श्रीफल, माला एवं प्रतीक चिन्ह से उनका बहुमान किया गया। समाज की अन्य संस्थाओं एवं सदस्यों ने भी व्यक्तिगत रूप से समस्त तपस्वियों का बहुमान किया।कार्यकम के पूर्व सपना जैन, अपूर्वा जैन एवं श्रद्धा संघवी ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्वागत उद्बोधन ग्रुप के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित बम ने प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कांठेड़, मूर्तिपूजक श्रीसंघ से सुरेन्द्र कांकरिया, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन, जैन सोश्यल ग्रूप के अध्यक्ष शरद जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, श्रीमति साधनाजी जैन आदि अनेक वक्ताओं ने अनुमोदन स्वरूप अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद नाहर, कमल जैन सहारा एवं श्रेणिक बम ने आयोजन का शानदार संयोजन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंच संचालक श्री अरविंद नाहर ने किया एवं आभार ग्रुप के सचिव धर्मेन्द्र बंम ने किया। कार्यकम समापन के पूर्व नवकारसी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्वश्री प्रकाश लुनावत, पारस पोखरना, रमेश तांतेड, मनीष चपलोद, अनिल ओरा, भूपेंद्र लुनावत, राजेंद्र कर्णावत, जंबू सुराणा, यशवंतजी धुपीया, अजीत कांठेड़, महेशजी मेहता, अशोकजी चपलोद, निर्मल जैन, सुशील मोदी, राजेश गेलडा, सुरेश जैन वकील सा., राजेंद्र जैन, चंद्रप्रकाश नागदा, रवि संघवी, मनीष धाकड़, अंकुर जैन, महेंद्र जैन, आशीष पोखरना, भूपेंद्र संघवी, प्रमोद कोठरी, अमित गुगलिया, अनिल नाकोड़ा, अमृतलाल ओसतवाल, सुरेश नाहटा, अक्षय नाहर, जयेश जैन, रवि हिंगड़, श्रीमति सुनिताजी सकलेचा, संगीता बम, प्रतिभा जैन, विभा बम, शर्मिला बम, सपना जैन, श्रद्धा संघवी, अपुर्वा जैन, रेखाजी नाहटा, अन्तिमा ओरा, सेजल चपलोद आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।
Post a Comment