नागदा जं.--दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक गुर्जर ने किया प्रथम 21, द्वितीय 11 एवं तृतीय विजेता को 7 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा

MP NEWS24-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन स्थानिय नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल में किया जा रहा है। शनिवार को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पूर्व सभी खिलाडियों द्वारा राष्ट्रगान गाया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री गुर्जर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु खेल के प्रति माहौल पैदा किया जाऐगा, इसके लिए जो भी कार्य करना होगा खिलाडियों के हित में करेंगे।
श्री गुर्जर ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में एक इंडोर स्टेडियम हो जिससे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं नागदा शहर में आयोजित हो सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जो खेल के मैदान है उनको खेल कुद कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर शासन से राशि लाकर खेल मैदान विकसित कर खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता जिला खेलकुद अधिकारी ओपी हरोड ने की। बतौर विशेष अतिथि पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, जनभागीदारी समिति पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, पार्षद संदीप चौधरी, मुकेश खटाना, रणजीत गुर्जर, शरद भार्गव, शाकीर अली, नरेश कुंदी, कैलाश पाटीदार, लौकेश चौहान, हेमन्त, इकबाल खान, असलम डीजी आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की संयोजक सुश्री सपना कछावा ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग के लिए पृथक-पृृथक पुरस्कार रहेंगें। बालक वर्ग के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की और से प्रथम पुरस्कार 21,000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट प्रदान किए जाऐंगे। वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11,000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट प्रदान किए जाऐंगे इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार के रूप में 7000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट के पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे। सांत्वना चतुर्थ पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट प्रदान की जाऐगी। प्रतियोगिता के मैच शनिवार-रविवार को सायं 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रतियोगता में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की 8 बालिका वर्ग एवं 20 बालक वर्ग की टीमें हिस्से लें रही है। इस अवसर पर जितेन्द्र बागेला, प्रेम सागर बिलवाल, दीपक परमार, मुक्तेश सेन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget