नागदा जं.--सुबह एवं शाम दोनों समय पेयजल वितरण करे प्रशासन - विधायक गुर्जर शहरवासियों को परेशान करने वाले एक समय पेयजल वितरण के निर्णय को वापस लिया जाए

MP NEWS24-शहर में पानी का दुरूपयोग रोकने के नाम पर नगर में दो समय होने वाले पेयजल वितरण को एक समय करने के फैसले का विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विरोध करते हुए शासन प्रशासन से पेयजल वितरण पूर्व की भांति दो समय प्रदाय करने को व्यवस्था यथावत रखने की मांग की है।

जमीनी हकीकत को जाने बगैर लिया निर्णय, गर्मी में शहरवासी होंगे परेशान
श्री गुर्जर ने लिखे पत्र में अवगत कराया कि पेयजल वितरण व्यवस्था की जमीनी हकीकत को जाने बगैर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 01 अप्रैल से शहर में एक समय पेयजल वितरण का फरमान जारी करना गलत है। एक तरफ तो प्रशासन द्वारा नगर में विभिन्न वार्डों में सालों से नगरवासियों को पानी की पूर्ति करने वाली ट्युबवेलों को बंद कर दिया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर नई पाईप लाईनों से आधे नगर में भी पूर्ण रूप से पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है तथा कई इलाकों में वार्डवासियों को पीने का पानी तक नपा की पाईप लाईनो से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तथा उन्हें पेयजल के लिए भटकना पड रहा है। वहीं दुसरी ओर प्रशासन द्वारा एकाएक 01 अप्रैल से एक समय पेयजल वितरण की कार्यवाही किए जाने से गर्मी के मौसम में नगरवासियों को काफी बडे पेयजल संकट की ओर धकेल रहे है।
जनता की सुविधा के लिए लगाए गए ट्युबवेलों को भी यथावत जारी रखा जाऐ
श्री गुर्जर ने बताया कि शहर की 220 ट्युबवेलों में से 80 प्रतिशत ट्युबवेलों को बंद करने की तैयारी कर ली गई है जो कि अनुचित है। नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत शहर में जो पेयजल की राईजनिंग लाईन बिछाई गई है उसमें अधिकांश इलाकों में शत प्रतिशत गति से पानी सप्लाई नही हो पा रहा है तकनीकी त्रुटि के कारण पानी सप्लाई नहीं होने के बावजुद भी प्रशासन द्वारा ट्युबवेलों को बंद करना, दो समय वितरण के पानी को एक समय करना मात्र आमजनता को परेशान करने वाला फरमान है।
शहरवासियों को पेयजल हेतु भटकना पडा तो करेंगे आंदोलन
श्री गुर्जर ने शासन, प्रशासन को सख्त हिदायत दी है कि जब तक नई जल आवर्धन योजना से सम्पूर्ण नागदा शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित ना हो जाए तब तक पूर्व की भांति पेयजल वितरण की प्रणाली ही लागू रहने दी जाए जिससे आमजनता को गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर ना भटकना पडे। यदि शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मजबुरन कांग्रेस पार्टी को आंदोलन का सहारा लेना पडेगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget