नागदा जं.--तीन दिवसीय स्नेह स्वावलंबन प्रदर्शनी उज्जैन में संपन्न तीन राज्यो की 26 संस्थाओं के दिव्यांगों द्वारा तैयार उत्पादों को खूब मिली सराहना

MP NEWS24- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना संस्था स्नेह के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यक्रम कालिदास अकादमी उज्जैन में संपन्न हुआ।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नीधि योजना में दिव्यांगजनों की प्रतिभा को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से उज्जैन के कालिदास अकादमी में तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी के माध्यम से मध्यप्रदेश प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात की 26 संस्थाओं ने शामिल होकर दिव्यांगजनों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रचार प्रसार एवं विक्रय किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल प्रान्त 3233-जी2 के उप प्रांतपाल प्रथम लायन अजय गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन के कार्यक्रम के संयुक्त संचालक साबिर एहमद सिद्दकी, सीआरसी भोपाल के कुसुम कुमार वर्मा, लायन संजय सक्सेना एवं शैलेश सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर दिव्यांगों द्वारा तैयार उत्पादों को अधिक मात्रा में क्रय करने का आह्वान किया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन उज्जैन के सेवाधाम आश्रम, मनोविकास विशेष विद्यालय, प्रेमसागर स्पेशल स्कूल, स्नेह नागदा एवं शासकीय श्रवण एवं दृष्टि विद्यालय मालनवासा के दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटौरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में शामिल सभी बच्चों को स्नेह के मारू द्वारा समूह प्रस्तुति के लिए 2100 रुपये, एकल प्रस्तुति के लिए 500 रुपये, प्रयास स्पेशल स्कूल राजकोट की पूजा पटेल द्वारा 1100 रुपये, राजरानी सेवा शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र रीवा के संजय सिंह द्वारा 1100 रुपये, डॉ एनिबिसेन्ट स्पेशल स्कूल की आरती दत्ता द्वारा 500 रुपये के नकद पुरस्कार से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में स्नेह के पंकज मारू द्वारा केबीसी के तर्ज पर तैयार इन्क्लुसिव  इंडिया ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को भी कॉलेज के बच्चों एवं आम जनता द्वारा खूब पसंद किया गया। तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी में शामिल सभी संस्था प्रतिनिधियों को प्रदर्शनी के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, विशेष शिक्षक चंदनसिंह, कार्यालय सहायक गौरव नागर, वोकेशनल के दिनेश दासलनिया का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget