MP NEWS24-ग्राम रामनगर, तहसील खाचरोद में आचार्य एवं भागवत प्रवक्ता पंडित श्री चंद्रप्रकाश जी पुराणिक आक्याजागीर के सानिध्य में पांच दिवसीय श्रीराम मारुति पंच कुंडात्मक महायज्ञ प्रारंभ दिनांक 05/06/2022 को हुआ जिसका समापन दिनांक 09/06/2022 को होगा।
आयोजन के प्रथम दिवस पर शोभा यात्रा निकाली गई साथ ही गंगा जल एवम् महावीर कलश स्थापना की गई । महायज्ञ में महाआरती तथा महाप्रसादी का वितरण हुआ। आयोजन की पूर्णाहुति दिनांक 09/06/2022 को होगी। आयोजन समिति ने सभी भक्तो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ लेवे एवं भोजन प्रसादी ग्रहण करे।
आयोजन को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश गुर्जर, पटेल भादर सिंह, भूपेंद्र गुर्जर तथा श्रीराम मन्दिर के पुजारी घनश्याम बैरागी जुटे है।
Post a Comment