MP NEWS24-विधायक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार क्षत्रिय ने स्विमिंग पुल संचालन में उत्पन्न समस्याओ को दूर नहीं करने पर नगर पालिका नागदा के जिम्मेदार अधिकारियो पर गंभीर आरोप लगाए गये है तथा शासन से दोषियो के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।क्षत्रिय ने कहा विगत 10 मई को एसडीएम जनसुनवाई में उन्होंने क्षेत्र की आम जनता के लिये सभी समस्याओं के साथ स्विमिंग पूल के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था एवं स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्टयूम एवं सुरक्षा ट्रेनर गार्ड के साथ सुव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी। स्विमिंग पुल में छात्र शिवम आंजना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से मोक्ष प्राप्ति की कामना की एवं पीड़ित परिवारजन को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
क्षत्रिय ने उक्त घटना के संबंध में नगर पालिका परिषद के दोषी अधिकारियो पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के लिए गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है तथा पीड़ित परिवार को रू 5,00,000 की आर्थिक सहायता तत्काल शासन की ओर से प्रदान करने की मांग की है. साथ ही नगर पालिका परिषद में संबंधित विभाग में मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी दिये की मांग की है। क्षत्रिय ने मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी है।
Post a Comment