MP NEWS24-श्री गुजराती सेन समाज नागदा द्वारा श्री गुजराति सेन समाज धर्मशाला आदिनाथ कालोनी नागदा में आयोजित मीटिंग के माध्यम से सर्वसहमति से ऊर्जावान कर्मठ सब को साथ ले कर चलने वाले युवा श्री जितेन्द्र डाबी को अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया। श्री जितेंद्र डाबी ने समाज को मजबूती से संगठित कर अन्य सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में समाज को अग्रणी स्थान में लाने का वचन दिया है ।इस मौके पर अध्यक्ष डाबी द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष श्री लालचन्द केलवा व सचिव श्री अशोक राठौड़, सहसचिव दीपक भाटी व कोषाध्यक्ष दीपेश सोलंकी सहकोषाध्यक्ष गणेश गोयल, मीडिया प्रभारी राजेश बोराना व दीपक चौहान व संघटन मंत्री जगदीश चौहान,राजेश गहलोत, नन्दकिशोर भाटी,सीताराम चौहान,नागूलाल परिहार, सुरेश भाटी, ताराचंद भाटी,शान्तिलाल डाबी, मुकेश परमार,प्रकाश राठौर,इंदरलाल परमार, राजेश परमार,दिनेश गहलोत को नियुक्त गया है साथ ही अध्यक्ष श्री जितेंद्र डाबी के द्वारा महिला मंडल कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी परमार, उपाध्यक्ष श्रीमति अंगुरबला राठौर, उपाध्यक्ष संगीता चौहान, सचिव पुष्पा वर्मा, सहसचिव ममता बोराना, कोषाध्यक्ष नीतू गोयल सहकोषाध्यक्ष हंसा राठौर, संगठन मंत्री संगीता गोयल, सन्तोष परमार, ममता सेन,उषा देवड़ा, अंगुरबाला डाबी, रेखा गहलोत, सविता डाबी को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर शंकरलालजी राठौर, शिवनारायणजी भाटी, मोहनलालजी बोडाना, शिवनारायण सोलंकी, नन्दकिशोर गहलोत,गोविन्द भाटी, पप्पू गेहलोत, राम परमार, रवि राठौर, राहुल केलवा,सूरज भाटी गोविन्द सेन सहित समाजजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आभार व्यक्त राजेश गहलोत ने माना एवं व सभी वरिष्ठ व पूर्व कार्यकारणी के सदस्यगण कोर- कमेटी के सदस्य के रूप रहेंगे। श्री गुजराती सेन समाज नागदा ने नवीन कार्यकारणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Post a Comment