नागदा जं.--अधिकारियों की लापरवाही ने ली एक युवा की जान, स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत एक सप्ताह पूर्व ही विधायक गुर्जर ने अधिकारियों को प्रशिक्षित व्यक्ति की निगरानी में स्वीमिंग पुल संचालन हेतु पत्र लिखा था

MP NEWS24-नगर पालिका द्वारा अटल निसर्ग उद्यान में संचालित स्वीमिंग पुल में मंगलवार को क्षेत्र के एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक का नाम शिवम बताया गया है जो कि समीप ही के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के डूबने के बाद क्षेत्र के नागरिकों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है क्योंकि नपा द्वारा स्वीमिंग पुल का संचालन तो प्रारंभ कर दिया गया लेकिन प्रशिक्षित तैराक वहॉं पर नहीं तैनात किए गए जिससे की अप्रिय स्थिति होने पर दुर्घटना को रोका जा सके। दो-तीन दिन पूर्व ही एक अन्य बालक भी स्वीमिंग पुल में डूबते-डूबते बचा था। नपा द्वारा संचालित स्वीमिंग पुल में प्रशिक्षित तैराक को रखने हेतु विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने एक पत्र भी 27 मई को लिखा था तथा उन्हें प्रेषित भी किया गया था। लेकिन अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में इस दिशा में कोई रूची नहीं दिखाई जिसका परिणाम यह हुआ कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पडी है।

बॉक्स
चेतावनी के बावजुद नहीं जागा प्रशासन - विधायक गुर्जर
स्वीमिंग पुल पर अप्रशिक्षित ट्रेनर के कारण शिवम की डुबने से मृत्यु

नगर पालिका स्वीमिंग पुल पर शिवम पिता रामेश्वर उम्र 15 वर्ष की मृत्यु पर दुःख व आक्रोश प्रकट करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने आरोप लगाया है कि इसके लिए नगर पालिका प्रशासन दोषी है।
राजनीतिक दबाव में नहीं रख रहे थे प्रशिक्षित तैराक
श्री गुर्जर ने बताया कि नगर पालिका प्रशासक व सीएमओ द्वारा राजनैतिक दबाववश स्वीमिंग पुल प्रारंभ होने के समय से ही लगे ट्रेनर व लाईफ गार्ड के पद पर सलीम शाह वर्ष 2019 से कार्य कर रहे थे एवं इनके पास तैराकी का प्रमाण-पत्र व अनुभव भी था बगैर किसी कारण के उसे बंद करके नेताओं को खुश करने हेतू राजनैतिक कार्यकर्ताओं को स्वीमिंग पुल पर तैराकी करने वाले व सिखने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा हेतू रख लिया जिन्हें ठीक से तैराकी करना भी याद नहीं था ना ही इनके पास कोई तैराकी ट्रेनिंग संबंधी कोई प्रमाण-पत्र था।
श्री गुर्जर ने कहां है कि जानकारी में आते से ही तत्काल मेरे द्वारा प्रशासक व सीएमओ से चर्चा कर पत्र लिखकर तैराकी करने व सिखने आने वाले व्यक्तियों की जान का खतरा होने की चेतावनी देते हुए तत्काल स्वीमिंग पुल पर अनुभवी प्रशिक्षित ट्रेनर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजुद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके फलस्वरूप आज शिवम आंजना की मृत्यु होकर एक परिवार का कुल दिपक बुझ गया है। नगर पालिका प्रशासन अपने बचाव व मामले को दबाने हेतू जनता को गुमराह करने हेतू सही तथ्यों को छुपाने का प्रयास कर रहा है।
जिला कलेक्टर करें दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई
श्री गुर्जर ने जिला कलेक्टर आशीषसिंह से मांग की है कि दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये तथा स्वीमिंग पुल पर तत्काल प्रशिक्षित ट्रेनर व लाईफ गार्ड रखे जाये।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget