नागदा जं.--मण्डी थाने की टीम ने मशक्कत के बाद पकडा गौतस्करों को, एएसआई गौ तस्करों का सहयोगी बन कर रहा था काम, षडयंत्र का केस दर्ज

MP NEWS24- जब रक्षक ही भक्षक बन जाऐ तो अवैध करोबारियों को बेखोफ होकर अवैध कारोबार करने की हिम्मत मिल जाती है। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को देखने को मिला है। गौतस्करों से मिलकर गौवंश की तस्करी करवाने में नागदा पुलिस का एक एएसआई शामिल पाया गया है। जिसके विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है साथ ही पुलिस को पीकअप वाहन में भरे गौवंश एवं गौतस्करों को पकडने में भी सफलता मिली है। इनकी निशानदेही पर कई गौतस्करों का खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब है कि क्षेत्र में गौवंश तस्करी का खेल लम्बे समय से चल रहा है हाल ही में एक ट्रक के पलटी खाने तथा उसमें आग लगने से कई गौवंश जिन्दा तक जल गए थे। ऐसे में क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत सामने आने के बाद मामले में अन्य आरोपियों के संलिप्त होने का अंदेशा भी दर्शाया जा रहा है।

सीएसपी एवं थाना प्रभारी ने दी जानी
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को करीबन पाने 12 बजे एसपी सत्येन्द्र शुक्ल थाना नागदा व बिरलाग्राम में आए, थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अवैध मवेशी परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना नागदा व खाचरोद ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्लानिंग की तथा मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने पर नागदा थाना प्रभारी अपने बल के साथ मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पास खाचरौद नाका तथा थाना खाचरोद थाना प्रभारी अपने बल के साथ बडनगर बाईपास पर अवैध ढोर मवेशी के परिवहन करने वाले वाहनों की धरपकड़ हेतु रात्री 3 बजे पहुॅंचे। लेकिन इस दौरान वाहन नहीं आने पर नागदा पुलिस राजस्थानी ढाबा के पास पहुची तभी एएसआई रामसिंह भूरिया रात्रि 3 बजे मोटरसाइकिल से राजस्थानी ढाबा के पास से निकला, शंका होने पर एएसआई भूरिया को बुलवा कर मोबाइल चेक करने पर ढोर वालो गोकुल, आजम निवासी छावनी झण्डा चोक के पास जिला आगर से लगातार बात होना पाई गई। पुलिस एएसआई से सख्ती से पूछताछ करने पर अवैध ढोर परिवहन करने वालो को पुलिस के लगे होने की सूचना देना व थाना नागदा क्षेत्र से वाहन निकलवाना बताया, साथ ही भूरिया ने मवेशी के वाहन ग्राम रत्नाखेडी तरफ से आने की बात बताई,
पुलिस  ने की तत्कार कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तत्काल नागदा पुलिस रत्नाखेड़ी मोड़ होते सूर्य गार्डन के जैसे ही आगे पहुची तभी रत्नाखेड़ी गाँव की तरफ से 3 पिकअप आती दिखाई दी। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने अपने वाहन तेज स्पीड से कच्चे में उतार कर खाचरोद तरफ भागे। जिनका नागदा पुलिस ने पीछा किया और खाचरोद थाना प्रभारी को सुचना दी। उधर जप खाचरोद की टीम लगी थी जिसने एक मवेशी से भरा वाहन पकड़ा शेष दो वाहन फिर वहां से वापस होकर नागदा तरफ आने लगे तभी पुलिस और आरोपियों के वाहन आमने सामने हो गए तथा अवैा तस्करों ने सामने से टक्कर मारने की कोशिश भी की, फिर नागदा पुलिस ने गाड़ी पीछे लेकर उनका पीछा किया। अवेध मवेशीयों से भरे वाहन काफी तेज स्पीड से जो राजस्थानी होटल, गोल्डन केमिकल होते हुए बनबना फन्टा से हीडी होकर तेज गति मे जा रहे थे। लगातार पीछा करने पर वाहन के चालक ने वाहन के हिडी गाँव के बाहर कच्चे रास्ते मे वाहन को चलाकर ग्राम बंजारी फन्टा थाना महिदपुर रोड से होते हुए महिदपुर सिटी की ओर भागे। पीछा करते समय वाहन के चालक ने महिदपुर सिटी सरस्वती स्कूल के सामने रोड किनारे कच्चे रास्ते मे वाहन को डालकर जान बूझकर पलटी खिला दिया और वाहन चालक वाहन से कूदकर भागा तथा एक व्यक्ति वाहन के अन्दर से निकला जिसे पकडा। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दशरथ पिता बनेसिंह दयाराठोड जाति राजपूत उम्र 20 साल नि. ग्राम शिवगढ थाना कानड जिला आगर का होना बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछते भागने वाले का नाम भय्या लाला निवासी छावनी झण्डा चोक के पास जिला आगर का होना बताया।
अधिक गति होने से पलटी खा गया वाहन, अवैध शराब भी पकडाई
सीएसपी श्री रत्नाकर एवं टीआई श्री शर्मा ने बताया कि वाहन की गति अधिक होने व पलटी खाने से पिक अप वाहन के अन्दर ठूस-ठूस के भरे आठ मवेशी एक दूसरे के उपर दबे मिले तथा वाहन मे पटिये लगे होने से व मवेशीयो से पैर बंधे होने से मवेशी वाहन से निकल नही पा रहे थे तथा वाहन के इंजन से धूआ उठने लगा और वाहन मे आग लगने की सम्भावना को देखते हुए तत्तकाल फोर्स की मदद से मवेशीयो के पैरो मे बंधी रस्सी खुलवाकर तथा पटिया निकलवाकर मवेशियो के सुरक्षित करते वाहन को चेक करते पिकअप वाहन के अन्दर सामने तरफ 30-30 लीटर की दो प्लास्टिक की केन से हाथ भट्टी की महुआ शराब जिसका रंग हल्का हरा रंग होने से सम्भवतः हाथ भट्टी की महुआ शराब जहरीली होना प्रतीत हुआ।
पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
आरोपीगणो दशरथ दया राठोड व भय्या लाला मुस. का यह कृत्य अपराध धारा 4,6,9 गौ वंश अधिनियम, 11 घ पशु क्रुरता अधि. 49 (ए) आबकारी अधि. तथा सउनि रामसिह भुरिया के द्वारा ढोर मवेशी के वाहन थाना नागदा क्षेत्र से निकवाने का षडयन्त्र पाया जाने से मोके पर पकडे गये आरोपी दशरथ दयाराठौड के कब्जे से दो प्लास्टिक की केन मे भरी 30-30 लीटर की जहरीली महुआ शराब कुल 60 बल्क लीटर तथा पिक अप वाहन क्रमांक एमपी 41जीए 3853 को उपस्थित पंचान समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दशरथ दयाराठौड, भय्या लाला मुस. गोकुल, आजम, सउनि रामसिंह भुरिया  के विरुद्ध धारा  4,6,9 गौ वंश अधिनियम, 11 घ पशु क्रुरता अधि., 49(ए) आब.अधि., 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाता है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जावेगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget