नागदा जं.--तीन वर्ष बाद ग्रेसिम प्रीमियर लीग का हुआ आगाज़,11 जून को होगा फाइनल मुकाबला पहले दिन के दो मैचों में प्रखर और कृष्णपाल मैन ऑफ द मैच

MP NEWS24-कोरोना काल के बाद ग्रेसिम खेल परिसर में तीन साल बाद रात्रिकालीन ग्रेसिम प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ हो गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि उदघाटन समारोह में समारोह में संस्थान के उपाध्यक्ष एसके सिंह, वित्त प्रमुख महावीर जैन, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के साथ संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के पदाधिकारी जोधसिंह राठौड़, अशोक गुर्जर, मनोहर गुर्जर, जगमालसिंह राठौड़, अशोक शर्मा, जागेश्वर शर्मा, गुरुदत्त उपाध्याय, ह्रदय चंद, दिलीप पांचाल आदि की मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ एवं आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया गया।
पहला उद्घाटन मैच फाइनेंस और मेंटेनेस विभागों की टीम के बीच हुआ जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंटेनेस की टीम ने जीत का झंडा लहराया। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच प्रखर सिंह रहे। उद्घाटन दिवस का दूसरा मैच एचआरएम तथा प्रोडक्शन टीम के बीच हुआ जिसमें प्रोडक्शन टीम ने भी बेहतरीन मैच का प्रदर्शन करते हुए जीत का शानदार आगाज़ किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णपाल सिंह रहे। दोनों मैचों में अंपायर की भूमिका सर्वश्री कैलाश सोनी, जितेंद्र दुबे, धीरेंद्र सिंह कंडारी ने निभाई। स्कोरर पंकज उपाध्याय रहे। हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री मुकेश कुमार और संजीव बर्मी ने की। जिसका दर्शकों ने खूब मजा लिया।
श्री व्यास ने बताया कि खेल परिसर से जुड़े अंकुर पारीक, डॉ सुरेंद्र मीणा, विजय मिश्रा, महेश शर्मा सहित प्रत्येक मैच को रोमांचक बनाने के लिए जी जान से जुटे है। प्रतिदिन 2 मैच खेले जा रहे है जिसमे पहला मैच सायं 6.30 बजे तथा दूसरा मैच सायं 7.30 बजे खेले जा रहे है। 11 जून को सायं 7 बजे फाइनल मुक़ाबला होगा। दुधिया रोशनी से नहाएं खेल मैदान में शाम होते ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगने से रोचकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget