MP NEWS24-अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .भोला सिंह बडगूजर (सांसद) व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री सिप्पी महिंद्रा जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जी चावला (मुंबई )के सहयोग से मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार जी रत्नाकर द्वारा श्री विजय चावला जी को मध्य प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर सामाजिक पत्रिका काल मंथन की प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर सू. श्री रुपाली जी नागपुरे का नागदा में आगमन हुआ जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया व नागपुरे द्वारा समाज जनों को सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया व शासन प्रशासन द्वारा खटीक समाज के विकास पर बनाई गई सभी प्रकार की योजनाओं से अवगत कराया गया ।
विजय चावला को सचिव मनोनीत किये जाने पर क्षत्रिय खटीक समाज के महासचिव जगदीश बागड़ी, क्षत्रिय मालवा खटीक सेना दुर्गा समिति के जिला अध्यक्ष (पूर्व) पार्षद श्रीमती हेमलता जगदीश बागड़ी ,कान्हा जी चावला (भाट पचलाना )लोकेश चावला, नगर अध्यक्ष अर्जुन सांवरिया, रमेश जी पहाड़िया ,धर्मेंद्र पहाड़िया ,चेतन चौहान , अभिषेक पहाड़िया, शुभम पहाड़िया सभी ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी
Post a Comment