MP NEWS24-ग्राम पंचायत बंजारी में सरपंच पद पर श्रीमती सीमा पति दिनेश पाटीदार तथा वार्डाे के पंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाचरौद स्थित विधायक कार्यालय में पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।श्री गुर्जर ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंच व पंचों काो ग्रामवासियों को बधाई देते हुए यह आश्वस्त किया है कि गांव का विकास हर संभव किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, दिनेश पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य रामनारायण पाटीदार, रामलाल मुकाती, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, सुरेश चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, नारायणसिंह कुटलाना, नरेन्द्र गांधी, कालूसिंह चावडा, नागेश्वर पाटीदार, लोकेन्द्रसिंह, नमित वनवट, प्रकाश परमार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह चुने गये पंच सुरेश चतुर्वेदी, पुष्पा वियज चतुर्वेदी, सुरेश हीरालाल पाटीदार, शिवकुंवर सुरेन्द्रसिंह राजपुत, कमलीबाई किशनजी, चंदाबाई गोकुलजी, अवंताबाई मानसिंह सेन, गीताबाई गणेश जाटवा, मोहनसिंह अनोपसिंह, कुंवरजी चौधरी, श्याम कुंवर मोहनसिंह, कृष्णपाल नाहरसिंह, बाबुलाल कारू चन्द्रवंशी, रूकमा बाई भेरूलाल पंच पद पर निर्वाचित हुए।
Post a Comment