MP NEWS24-श्री राजपूत करणी सेना मूल (मध्यप्रदेश) जिला उज्जैन के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर शिवप्रतापसिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री जसवंतसिंह रुंजी, प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह पिपलियाहामा, उज्जैन जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह झाला नरवल, उज्जैन जिला संयोजक संदीपसिंह उड़सिंगा, उज्जैन जिला सचिव केसर सिंह मक़ला कालाजी एवं उज्जैन जिला टीम, तहसील टीम, नगर टीम सभी पदाधिकारियों की सहमति से तेजसिंह पंवार ठिकाना कलसी को नागदा तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।नागदा तहसील में संगठन को नई ऊंचाइयाँ देने एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ श्री राजपूत करणी सेना मूल परिवार के सदस्यो ने पंवार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई देते हुए शुभाकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर आनंदपाल सिंह सोलंकी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया, सत्येंद्र सिंह पवार, युवराज सिंह पवार, जितेन सिंह गोठड़ा माता, शैलेंद्र सिंह चौहान, गजराज सिंह जी पवार, भजन सिंह जी चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment