नागदा जं.--दिगंबर जैन समाज के आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज का नगर आगमन एवं विहार

MP NEWS24-आचार्य श्री 108 शांतिसागरजी महाराज के अक्षुण्ण परंपरा के वर्तमान पट्टाधीश वात्सल्य वरिथि परम पूज्य आचार्य 108 श्री वर्धमान सागरजी महाराज सत्संग (27 पिछी) का गुरूवार को प्रातः 7 बजे नगर आगमन रुद्राक्ष होटल में बड़ी धूमधाम से प्रवेश हुआ तथा यहीं पर आहार चर्या भी हुई। आयोजित धर्मसभा में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त म.प्र. कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायकद्वय लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, प्रकाश जैन, अशोक मालवीय, हिन्दु जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भेरुलाल टाक, पूर्व पार्षद राजेश धाकड़, श्रीमती साधना जैन, राजेंद्र जैन ने आचार्य श्री के प्रवचन सुने एवं आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्यार्जन किया।

आचार्य श्री का विहार सायं 5.30 बजे कमलेश नागदा के फार्म हाउस की ओर हुआ। विहार में नागदा सकल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद शाह, एसपी जैन, राजा कर्नावत, दिगंबर समाज अध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, सचिव पंकज जैन, अनिल जैन, चंद्रशेखर जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, महावीर मोदी, प्रदीप जैन, हितेश फान्दोत, मनोज विरौले, मुकेश कटारिया, रीतेश जैन, विजय सेठी अभिभाषक, शरद जैन, रमेश जैन, धीरज जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, नीरज जैन, अंकुर जैन, नितिन जैन आदि समाजजन शामिल थे। उक्त जानकारी अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget