MP NEWS24- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रविवार को नशा मुक्ति दिवस मानते हुए युवा व बच्चो को नशा न करने व नशे से होने वाले हानिकारक प्रभाव बता कर खुद न नशा करने व अन्य को भी नशा न करने देने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र तंवर व खेल व युवक कल्याण विभाग के सपना कछावा उपस्थित रहे।
Post a Comment