नागदा जं.--महासती दिव्यज्योति श्रीजी आदि ठाणा 6 का वर्षावास चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश 30 को

MP NEWS24- श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज नागदा के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावन वाला ने बताया की 2022 के भव्य चातुर्मास हेतु श्रमण संघीय आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनंदऋषिजी, आचार्य भगवन पूज्य श्री शिवमुनिजी, युवाचार्य पूज्य श्री महेंद्रऋषिजी, महाराष्ट्र प्रवर्तक पूज्य श्री कुंदनऋषिजी की शुशिष्या महा श्रमणी, जीनशासन ज्योति गुरुमाता पूज्य श्री रामकुंवरजी की आज्ञानुवर्ती सुशिष्या उप प्रवर्तिनी, खानदेश भूषण, संयम शिरोमणि पूज्य श्रीदिव्यज्योतिश्रीजी अर्पणा, मधुर व्याख्यानी पूज्य श्री दीप्ति श्रीजी, तप सिद्धेश्वरी पूज्य श्री सौम्याश्रीजी, तप कोमुदिनी पूज्य श्री वैभवश्रीजी, संबोधी, मधुर गायिका पूज्य  श्री काव्या श्रीजी चेतना, एवं नवदीक्षिता पूज्य श्री नाव्या श्रीजी आदि ठाना-6 का भव्य मंगल प्रवेश 30 जून गुरुवार को नागदा जंक्शन में श्री कान्हा गार्डन ललित टेंट हाउस टेलीफोन टावर के पास से भव्य जुलूस के रूप में प्रातः 9 बजे विभिन्न मार्गों से होता हुआ श्री महावीर भवन में प्रवेश होगा।

इसके पूर्व समग्र जैन समाज नवकार मंत्र की भव्य नवकारसी का आयोजन भी प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक कान्हा गार्डन ललित टेंट हाउस टेलीफोन टावर के पास से किया जायेगा। इसके पश्चात समाज द्वारा गुरुदेव का मंगल दर्शन एवं आशीर्वाद के पश्चात मंगल प्रवेश होगा। जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन पर सभा के रूप में परिवर्तित होगा। मंगल प्रवेश में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया वस्त्र धारण करेंगी एवं अन्य सामाजिक ग्रुप बने हुए हैं वे अपने ग्रुप का ड्रेस कोड पहन कर शामिल होंगे। श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन लुणावत, चतुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेर वाला ने संपूर्ण सकल जैन समाज से महासती मंडल की अगवानी एवं नवकारसी का लाभ लेने की भाव भरी विनंती की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget