नागदा जं--लियो क्लब नागदा की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, शुभम अध्यक्ष एवं वरुण सचिव मनोनीत

MP NEWS24-लियो क्लब नागदा ग्रेटर की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष शुभम सकलेचा, सचिव वरुण भाटिया व कोषाध्यक्ष अनुज कांठेड़ मनोनीत किये गए है। साथ ही कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष प्रियेश गगरानी, द्वितीय उपाध्यक्ष मिकिन जैन, सहसचिव शुभम मोहता, सहकोषाध्यक्ष हर्ष माहेश्वरी, टेमर आयुष कोलन(हेल्थ केयर) व टेलट्विस्टर चिराग जायसवाल नियुक्त किये गए। लियो क्लब नागदा ग्रेटर की नवीन कार्यकारिणी गठित होने के बाद नवीन सत्र के पहले दिन क्लब द्वारा गोपाल गौशाला में गौसेवा की गई व पौधारोपण कर नवीन कार्यकाल का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान हर्षल धाकड़, प्रियेश गगरानी, अंकुर पोरवाल, ऋषभ नागदा, आयुष जैन, आदित्य गेलड़ा, प्रथम कांठेड़, नवजोत सलूजा, गोपाल पोरवाल, आयुष पोरवाल, आशय पोरवाल, आयुष गेलड़ा आदि ग्रुप सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी वरूण भाटिया ने दी है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget