MP NEWS24- स्व. मनोहरसिंह देवड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को उनके पुत्र भवानीसिंह देवड़ा द्वारा जुना नागदा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं वार्ड में स्थित आगंनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चो को बैग का वितरण किया गया। इसके पूर्व स्व. मनोहरसिंह देवड़ा के चित्र पर उपस्थितजनो के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं सभी के द्वारा उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ शंभुसिंहजी, मुन्नासिंहजी, दौलतराम प्रजापत, विरेन्द्रसिंहजी, विजयसिंहजी, मानसिंहजी, भगवानसिंहजी, रमेश प्रजापत, कमलसिंहजी, बालुजी सेन, त्रिलोक प्रजापत, महेश प्रजापत, श्याम प्रजापत, निलेश प्रजापत, अजय प्रजापत, मेहराजी, गोपाल चौधरी, विक्रमसिंहजी, केसरसिंहजी, धारासिंहजी, भेरू मिथुन, फयाज कुरैशी सहित क्षेत्र के बडी संख्या में नागरिकगण एवं परिवारजन उपस्थित थे।
Post a Comment