नागदा जं--दिव्यान्गता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु स्नेहबिलिटी राष्ट्रीय पुरूस्कार घोषित स्नेह के स्थापना दिवस पर भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान करेंगे सम्मानित

MP NEWS24- लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था द्वारा इसकी सह संस्थापक स्वर्गीय लायन डॉक्टर नैना क्रिश्चयन की स्मृति में दिव्यान्गता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो हेतु राष्ट्रीय स्तर पर पांच स्नेहबिलिटी पुरूस्कार स्थापित किये है।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि डॉ. नैना द्वारा स्नेह के माध्यम से दिव्यान्गता के क्षेत्र में कार्य के उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किये गए थे। देश में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं में ऐसे अनेक प्रशिक्षक है जो वर्षों से अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से दिव्यान्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे है, किन्तु समाज और देश उनके कार्यों से परिचित नहीं है। इस हेतु संस्था स्नेह के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ थेरेपिस्ट, सर्वश्रेष्ठ विशेष शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सर्वश्रेष्ठ शासकीय अधिकारी के पांच पुरुस्कारों की स्थापना की गयी है। इस हेतु देशभर से 70 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी जिन्हें विभिन्न मापदंडों के आधार पर जूरी द्वारा आंकलन कर परिणाम घोषित किये गए है। सर्वश्रेष्ठ थेरेपिस्ट हेतु बेंगलोर की वैशाली बी पाई, सर्वश्रेष्ठ विशेष शिक्षक हेतु गांधीनगर के चिराग उपाध्याय, सर्वश्रेष्ठ संस्थान हेतु कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की संस्था चिन्मय आर्गेनाइजेशन फ़ॉर रुरल डेवलपमेंट को, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता हेतु विलुपुरम तमिलनाडु के कार्थिकेयन गणेशन एवं दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत सर्वश्रेष्ठ शासकीय अधिकारी के पुरुस्कार हेतु उज्जैन के जिलाधीश आशीष सिंह को चयनित किया गया है। सभी चयनितों को सम्मान पत्र, ट्राफी एवं ग्यारह हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से स्नेह के 14 वें स्थापना दिवस 10 जुलाई रविवार की शाम को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जावेगा द्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंगलोर से भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान अजय रेड्डी जिनके नेतृत्व में भारत ने तीन बार ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीता है, शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने की अपील गोविन्द मोहता, विनय राज शर्मा, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अजय गरवाल, झमक राठी, मनोहर लाल शर्मा, कमलेश नागदा, कमलेश जायसवाल, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, कृष्णकान्त गुप्ता, लता खेतान, रवि शर्मा, डॉ एस आर चावला, गुलजारी लाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, सुनील नरूला, डॉ हिमांशु दत्त पांडे, राजेश इंद्र, सलीम खान, महेश चन्द्र राठौर, डॉ विजेंद्रसिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, विप्लव चौहान एवं चन्दन सिंह शर्मा ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget