MP NEWS24-रोटरी क्लब नागदा का 25वॉं गरिमामई अधिष्ठापन समारोह एव मंडलाध्यक् की आधिकारिक यात्रा का एक आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3040 के मंडलाध्यक्ष रो. जिनेन्द्र जैन रहे। इस दौरान सबसे पहले उनका शहर के सीमा पर जाकर रोटेरियंस टीम ने स्वागत ढोल नगाड़े, हार फ़ूल से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के एक गार्डन में दीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात सरस्वती वंदना एबीपीएस स्कूल की छात्रा यशश्वी शर्मा व सानिका पाटिल द्वारा की गई। रोटरी के समस्त प्रोटोकॉल अपनाते हुए कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालन रोटरायन वैभव बाजपाई ने किया। दिन का उद्देश रो. डॉ. रेणुसिंह ने बताया। शपथ अधिकारी के रूप में इंदौर से पधारे मंडल 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. नितिन डफरिया रहे जिन्होंने रोटरी क्लब नागदा की नवनिवाचित टीम को शपथ दिलाई। तत्पश्चात क्लब पूर्व अध्यक्ष अनुराग गुप्ता द्वारा रोटरी क्लब नागदा द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा बताया गया जिसको काफी सराहा गया। नवागत क्लब अध्यक्ष रो. अल्केश शर्मा ने आने वाले दिनों में क्लब के द्वारा और अधिक अच्छे व प्रकल्पो को पूर्ण करने का दावा किया। श्री शर्मा ने सदस्यता विस्तार,तथा क्लब को और ऊंचाई पर ले जाने पर जोर दिया उनके उद्बोधन में अत्याधिक ऊर्जा थी। कार्यक्रम में श्री जैन, श्री डाफरिया व श्री पारिख ने रोटरी क्लब नागदा व मंडल के विचार रखें।श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब नागदा तथा रोटरेक्ट क्लब द्वारा शहर में किए गए कार्य काफी सराहनीय है और आगे भी इसी प्रकार के अनेकानेक प्रोजेक्ट कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। श्री जैन ने कहा रोटरी इंटरनेशनल सभी प्रकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है इस हेतु क्लबों इस हेतु क्लबों द्वारा हर संभव प्रयास लगातार किए जाने चाहिए उसके लिए रोटरी इंटरनेशनल हर क्लब के साथ सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। आपने मेंबरशिप व फेलोशिप, क्लब फाउंडेशन पर जोर देते हुए लोगों को रोटरी क्लब से जुड़ने का आह्वान भी किया तथा आगामी महीनों में होने वाले रोटरी इंटरनेशनल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर नागदा प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया का सम्मान क्लब द्वारा किया गया। इस माह में विशाखापट्टनम में सर्व भाषा सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा सम्मानित पूर्व क्लब अध्यक्ष तथा सीनियर रोटरियन प्रचिलित कवि रो. दिनेश दवे सर का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर क्लब में तीन नए सदस्य क्रमश प्रभा निगम, सौरभ गांधी, शिवम् तिवारी जोड़े गए। अविनाश शर्मा, रक्षित डागा, गजेंद्र सोलंकी, ममता गुप्ता, कैलाश पाटिल मौजूद रहे। अंत में क्लब को 25 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर उत्साह मनाया गया। कार्यक्रम का उत्कर्ष संचालन रोटेरियन वैभव वाजपेई ने किया आभार रोटेरियन क्लब सचिव रो. डॉ. सुमिता तिवारी ने माना।
Post a Comment