नागदा- मोहन श्री फाउंडेशन गरीब एवं जरूरतमंद कोरोना मरीज के सिटी स्केन का खर्च उठायेगा।



Nagda(mpnews24)- शहर के जो भी बहुत ज्यादा जरूरतमन्द और गरीब लोग जिन्हे करोना के शुरुवाती लक्षण दिखाई देते है तथा डॉक्टर उन्हें सीटी स्कैन की सलाह देते है एवं उनके पास सिटी स्केन खर्च हेतु राशि की व्यवस्था  वाकई में नहीं है तो ऐसे बेहद जरूरत मन्द लोगो की सिटी स्कैन नागदा जनसेवा हॉस्पिटल में जांच का खर्च मोहन श्री फाउंडेशन नागदा द्वारा वहन करने का निर्णय लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदानावाला ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा केवल उन्ही लोगो को मदद की जाएगी जो वाकई में जरूरतमंद है ओर नागदा नगर के निवासी है।

गौरतलब है कि मोहन श्री फाऊंडेशन द्वारा हमेशा तकलीफ से जूझ रहे लोगो की पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ सेवा की जाती है इसके लिए वे किसी भी तरह की बाहरी या शासकीय सहायता नहीं लेते है । श्री राठी द्वारा यह सब सेवा कार्य वे अपने पिता स्वर्गीय मोहनलाल जी राठी की स्मृति में करते है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget