नागदा जं.-लम्बे समय से उपनिरीक्षक के भरोसे बिरलाग्राम थाना ... अपराधों का ग्राफ काफी बढा

MP NEWS24- औद्योगिक क्षेत्र बिरलाग्राम का थाना लम्बे समय से उपनिरीक्षक के हवाले हैं यहॉं दुसरी मर्तबा एक उपनिरीक्षक को थाने का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में यहॉं प्रभारी अधिकारी के रूप में आरके सिंगावत पदस्थ हैं, इससे पूर्व भी बिरलाग्राम थाने का इंचार्ज उपनिरीक्षक हेमन्तसिंह जादौन को बना रखा था जिसका स्थानांतरण होने के बाद यहॉं श्री सिंगावत पदस्थ हुए है। जबकि बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में आधा दर्जन के लगभग औद्योगिक ईकाईयॉं एवं शहर की लगभग आधी आबादी आती है। ऐसा भी नहीं है कि बिरलाग्राम थाने में कभी कोई स्थायी थाना प्रभारी पदस्थ नहीं रहे हों इससे पूर्व यहॉं एक-डेढ वर्ष तक थाने की कमान आईपीएस अफसर भी संभाल चुके हैं। जिनके कार्यकाल में बिरलाग्राम क्षेत्र में काफी शांति रहती थी तथा अपराधों का ग्राफ भी कम हुआ था। लेकिन विगत एक-डेढ वर्ष से थाना स्थायी थाना प्रभारी का इंतजार कर रहा है। जिसका खामियाजा भी क्षेत्र के नागरिकों को उठाना पड रहा है तथा बिरलाग्राम क्षेत्र में लगातार अपराधों का ग्राफ बढता ही जा रहा है।


स्मैकची ने कार के कांच फोडे, युवतियों को भी छेडा
बिरलाग्राम की गर्वमेंट कॉलोनी में एक स्मैकची ने नशे की हालत में कॉलोनी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। नशेडी ने क्षेत्र में स्थित कार में तोडफोड की व युवतियों से छेडछाड भी की। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने उसे पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बिरलाग्राम पुलिस ने नशेडी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गर्वमेंट कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खडी थी। शाम 6.30 बजे यहॉं से गुजर रहे यशवंत निवासी अशोक कॉलोनी ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया। यशवंत ने प्रमोद व क्षेत्र के ही एक अन्रू व्यक्ति की कार को नुकसान पहुॅंचाया। इसक ेअलावा उसने क्षेत्र से गुजर रही युवतियों से भी छेडछाड की। जिस पर लोगों ने उसे पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर जसवंत पर धारा 427, 295, 506 में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget