नागदा जं.-मारू ने प्रदान किया घटिया तहसील के नेत्रहिन को मनचाहा उपहार

MP NEWS24- दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में पुरस्कार स्नेह के संस्थापक एमजेएफ लायन पंकज मारू निरंतर सेवा कार्यो से किसी ने किसी व्यक्ति के जीवन में खुशीयॉं प्रदान करते आ रहे हैं।

इसी क्रम में लायन मारू के द्वारा घटिया तहसील के नेत्रहिन व्यक्ति को उनका मनचाहा उपहार देकर जीवन को खुशीयों से भर दिया। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए श्री मारू ने बताया कि ईश्वर उन्हें इस प्रकार के सेवा कार्यो को करने के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य की माध्यम बनी उज्जैन की अति सक्रिय झोन चेयरपर्सन लायन छाया लोखंडे जी है, कुछ दिन पूर्व उन्होंने श्री मारू को घटिया तहसील के एक नेत्रहीन व्यक्ति के बारे में बताया कि वह भजन एवं गीत अच्छे गाते है और इसी को वह अपने जीवन-यापन का साधन बनाना चाहते है। लायन लाखंडे ने श्री मारू को उसके लिए बैटरी से चलने वाले ट्रॉली युक्त एक स्पीकर और माइक प्रदान करने का आग्रह किया।
मारू ने बताया कि चुंकि सरकार की किसी योजना में इस प्रकार का उपकरण देने का प्रावधान नहीं है तो उन्होंने स्नेह के माध्यम से इस दिव्यांग को 5000 कीमत का बैटरी से चलने वाला स्पीकर एवं माइक सिस्टम लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा एवं लायन छायाजी के माध्यम से प्रदान करवाया। इस अवसर पर इस दिव्यांग बंधु के  द्वारा बहुत ही मधुर आवाज में इसी माइक पर एक गीत को भी सुनने का अवसर व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से प्रदान किया। दिव्यांग युवक के चेहरे की खुशी ने हम सब लायन साथियों की दिवाली को अब और भी जगमग बना दिया। मारू ने लायन छायाजी एवं लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के समस्त साथीयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस पुनीत कार्य में निमित बनने का अवसर प्रदान किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget