नागदा जं.-राष्ट्रीय सेविका समिति नागदा द्वारा निकाला गया पथ संचलन

MP NEWS24- राष्ट्रीय सेविका समिति नागदा द्वारा नगर में राष्ट्र गणवेश पहनकर पथ संचलन निकाला गया, जो मोदी खेल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए पुनः स्टेडियम पर समापन हुआ। पथ संचलन का नगर के विभिन्न मार्गाे पर पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत बौद्धिक प्रमुख प्रतिमा सोनटके, गुरूचरण सलुजा, पुनमजी बहल थे। प्रारम्भ में सामुहिक गीत व अमृत वचन की प्रस्तुति नन्दनी प्रजापत ने दी, जिसमें प्रतिमा सोनटके ने कहा कि जिस प्रकार मातृशक्ति अपने परिवार का चिंतन करती है उसी प्रकार राष्ट्र का भी चिन्तन करे। हमे हमारे देश की संस्कृति व उसकी श्रेष्ठता को समझकर उसे आगे बढ़ाना चाहिये। हमारी संस्कृति हजारो वर्षाे पुरानी है जिसके प्रमाण रामसेतु व कई पुरातत्व वस्तुओं से मिली है। आपने बताया कि जिस प्रकार माताजीजा बाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बाल्यकाल से राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करके छत्रपति शिवाजी महाराज को एक वीर राजा बनाया हमें अपनी बालिकाओं की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए हमें हमारी बालिकाओं को माता अहिल्या बाई रानी लक्ष्मी बाई जैसी बनने की प्रेरणा देना चाहिए इन सारी चीजों का चिंतन हमें करना चाहिए राष्ट्र विरोधी ताकतें सीना तानकर खड़ी है इनसे मुकाबला मातृशक्ति को भी आगे आकर करना होगा और राष्ट्र विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करना होगा विश्व के कई देशो में हमारी संस्कृति आज भी जागृत है। पुनः भारत माता को विश्वगुरु बनाना होगा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget