नागदा जं.-बीमा अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा देने हेतु सांसद फिरोजिया ने श्रम एवं रोजगार मंत्री से की मुलाकात

MP NEWS24- सांसद अनिल फिरोजिया ने इंगोरिया रोड नागदा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा द्वारा संचालित बीमा अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा दिए जाने की मांग भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से की है। मांग को लेकर सांसद श्री फिरोजिया ने दिल्ली स्थित मंत्रालय में उनसे मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा है।

सांसद के निजी सहायक प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद श्री फिरोजिया ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री यादव को पत्र सौंपते हुए अवगत कराया है कि उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के नागदा जंक्शन औद्योगिक शहर के रूप में विकसित है, जहॉं लगभग 10 हजार श्रमिक विभिन्न उद्योगों में कार्यरत हैं। नागदा स्थित बीमा अस्पताल को लगभग 20 साल पहले आदर्श अस्पताल का दर्जा प्राप्त था। इस दर्जे के चलते ईएसआई कॉर्पोरेशन ने विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं व संसाधन नागदा के बीमा अस्पताल में उपलब्ध करवाये थे। लेकिन कुछ साल पहले नागदा से आदर्श अस्पताल का दर्जा छीनकर इसे इंदौर के बीमा अस्पताल को दे दिया गया है। इस वजह से नागदा के बीमा अस्पताल में श्रमिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी कटौती कर यहॉं महज नाम मात्र की सुविधाएं रह गई है।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि अब एक प्रदेश में दो आदर्श अस्पताल हो सकते हैं इसलिए नागदा के बीमा अस्पताल को भी आदर्श अस्पताल का दर्जा देकर यहॉं ईएसआई कॉर्पोरेशन के माध्यम से सारी स्वास्थ्य सुविधाऐं, संसाधन, स्टाफ उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नागदा के अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा देकर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में नागदा ही नहीं बल्कि नीमच, मंदसौर, रतलाम, जावरा, आलोट, शामगढ आदि शहरों में काम करने वाले हजारों श्रमिकों व उनके परिवार को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी शहरों के श्रमिकों व उनके परिजनों को 100 से 250 किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर जाना पड रहा है। अगर नागदा के बीमा अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा दिया जाता है तो श्रमिकों व उनके परिजनों को कम दूरी तय कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मिल जाएगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget