नागदा जं.--किराना व्यापारी संघ के 151 सदस्यों का जत्था 2 दिवसीय धार्मिक यात्रा कर लौटा

MP NEWS24-किराना व्यापारी संघ के 151 सदस्यों का पारिवारिक दल 2 दिवसीय यात्रा कर पुनः ापदा प्रस्थान किया। किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड एवं यात्रा संयोजक घनश्याम राठी ने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त बारिश व व्यापार व्यवसाय की प्रगति के नये आयाम की कामना को लेकर संघ के 151 सदस्यों का जत्था विभिन्न धार्मिक, पर्यटन स्थल, मथुरा वृन्दावन, गोकुल, बरसाना नन्दगांव, यमुना मैय्या की महाआरती का लाभ लेकर 29 जून को प्रातः 7 बजे नागदा प्रस्थान किया।

विविद हो कि संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड के अध्यक्षीय कार्यकाल में मथुरा स्थित यमुना तट पर यमुना मैय्या को 51 फीट लंबी चुनरी ओढाकर महाआरती का लाभ, गिरिराज धरण का दुग्धाभिषेक, 56 पकवानों का भोग अर्पण किया एवं तत्पश्चात गिरिराज धरण की परिक्रमा का पुण्य लाभ लिया। तत्पश्चात बरसाना, नंदगांव वृन्दावन पहुॅंचकर राधा रानी मंदिर, मंदिर, नंदगांव में नंदबाबा के मंदिर का दर्शन लाभ एवं श्री बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, वैष्णों माता मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि दर्शन लाभ लिया।
इस अवसर पर यात्रा में महेन्द्र राठौड, घनश्याम राठी, शरण गर्ग, किरण पोरवाल, किशोर सेठिया, संजय सोनी, मयूर राठौड, अतुल छोरिया, दीपक जायसवाल, दशरथ राठौड, पानसिंह बघेल, यशवंत राठौड, दीपेश सोलंकी आदि ने मौजूद रहकर यात्रा का लाभ लिया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget