MP NEWS24-स्थानकवासी जैन के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासती पूज्य श्री दिव्यज्योतिजी ठाणा 6 का भव्य मंगल प्रवेश कान्हा गार्डन से हुआ। आगवानी हेतु पधारे विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, हिन्दु जागरण मंच के प्रान्तीय उपाध्यक्ष भेरूलाल टाक, जैन कान्फ्रेन्स के सन्तोष जैन मामा, श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत, चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, मूर्तिपूजक अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, पूर्व पार्षद राजेश धाकड, किराणा व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी सहित सम्पूर्ण जैन समाजजनो ने महासती को नमन, वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात् महासतीयों का मंगल प्रवेश चल समरोह के रूप में हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित आनन्द शिव दरबार महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुआ।धर्मसभा में स्वागत गीत की प्रस्तुति मधुलिका नाहर एवं साधना जैन ने दी। ग्रुप स्तवन आदर्श महिला ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। धर्मसभा में महासती काव्याश्रीजी म.सा. एवं पूज्य नाव्याश्रीजी म.सा. के धार्मिक स्तवनकी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
महासति दिव्यज्योति जी ने गुरूभक्तो को कहा कि श्रीसंघ की बहुत अधिक भावभरी विनती के कारण हम नासीक महाराष्ट्र से सफल चातुर्मास के बाद मध्यप्रदेश के नागदा शहर में वर्षावास हेतु हमारा आगमन हुआ है। हमको जीनवाणी के माध्यम से जियो और जीने दो की अग्रसर होना है। प्रवचनकार महासति नाव्याश्रीजी ने कहा कि चार माह तक हमारा सती मण्डल आपकी बुराइयो की चोरी कर उसको अच्छाइयो में परिवर्तन करने का कार्य का प्रयास करेंगे। सभी सतीयों के पास सबका इलाज है। हमारी गुरूमाता पूज्य दिव्यज्योति आयुर्वेदिक से आपकी बिमारी को जड़मूल से खत्म करेगी तथा दो महासतियां होम्योपैथी से आपकी धीरे-धीरे बुराइया खत्म करेगी बाकी की हम तीनो छोटी सतीयाजी एलोपेथी से इलाज करेगी जो तत्काल तो लाभ करेगी लेकिन स्थायी लाभ नहीं दे पायेंगे। आखीर आपको गुरूणी मैया के चरणों में जाकर स्थायी इलाज करवाना पड़ेगा। श्री रमेश तांतेड़ के 9 उपवास की तपस्या चल रही है। मंगल प्रवेश पर अहमदनगर, सूरत, इन्दौर, उज्जैन, खाचरौद श्रीसंघ भी उपस्थित था। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
Post a Comment