MP NEWS24- नगर में शरीर की विभिन्न समस्याओं एवं दर्द के निवारण हेतु जवाहर मार्ग स्थित कृष्णा मेडिकल पर अग्रवाल फिजियोथैरेपी सेन्टर का शुभारंभ आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर शुक्रवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इन्दुकुंवर शेखावत, डॉ. इन्दुपाल, डॉ. एस.आर. चावला, डॉ. सुनील चौधरी, दिलीप कांठेड उपस्थित होंगे।सेन्टर की संचालक डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहाँ अत्याधुनिक मशीनो के द्वारा इलाज किया जायेगा। यहां समस्या के अनुरूप सही योग, वेट लॉस एण्ड गेन प्रोग्राम्स, कमर दर्द, जोड़ो में दर्द, घुटने का दर्द, गठिया वात, स्लिप डिस्क, गर्दन का दर्द, साइटिका, कंधे का दर्द, लकवा, एडी का दर्द, पर्किंसन्स, खेल की चोट, चेहरे का लकवा, कूल्हे व कोहनी का दर्द, फ्रेक्चर के बाद के व्यायाम, मांसपेशियो का दर्द, नसो का दबाव व झुनझुनाहट, जोइन्ट रिप्लेसमेन्ट एक्सरसाईज, फेफडो की कसरत, शारीरिक विकृति, सी.पी. चाईल्ड, डिलेवरी के पहले व बाद के व्यायाम सहित अन्य विभिन्न समस्याओं का निदान सेन्टर पर किया जायेगा। सेन्टर का समय सुबह 10 से 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा। डॉ. अग्रवाल ने अग्रवाल फिजियोथैरेपी सेन्टर के शुभारम्भ पर नागरिको को आमंत्रित किया है।
Post a Comment