MP NEWS24- जिला निर्वाचन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार एव मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में गुरूवार प्रातः 11 बजे नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल से निकाय के कचरा संग्रहण वाहनों में मतदाता जागरूकता जिंगल चलाकर शहर के विभिन्न वार्डाे में भ्रमण किया। जिसमें निकाय कर्मचारियों ने मतदताओं को जागरूकता के नारे लगाए अपने मत अधिकार का किस प्रकार उपयोग किया जाए बताया। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि मतदाताओ जागरूक करने के लिए निरंतर नए प्रयोग किये जा रहे है। इसी प्रकार 3 जुलाई को मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर पीले चावल देकर मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, सन्दीप चौहान, रितेश मावर, जितेंद्र राठौड़, यश सेन, लक्की सेन, पिंटू सिंदल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment