MP NEWS24- दिल्ली स्थित हाउस साहित्य अकादमी के संगोष्ठी कक्ष में गत दिनों आयेाजित साहित्य शिरोमणिस्वर्गीयपंडितदामोदर दास चतुर्वेदी जी की 112 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नागदा के वरिष्ठ कवि दिनेश दवे को साहित्यशिरोमणिपंडित दामोदरदास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत किया गयानई पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज रहे साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी। समारोह का उद्घाटन करते हुए सुप्रसिद्ध समाज विज्ञानी एवं सुलभ आंदोलन के जनक पद्मभूषण डॉक्टर विन्देश्वर पाठक ने कहा कि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी का संपूर्ण व्यक्तित्व साहित्य और देश को समर्पित व्यक्तित्व रहा है और उन्होंने बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में रहकर पत्रकारिता और साहित्य की सेवा की है। उनका व्यक्तित्व नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा पुंज बना रहेगा। मुझे प्रसन्नता है कि उनके सुपुत्र प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव उनकी यशस्वी परंपरा को पूरी गरिमा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों को साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत भी किया गया। इन्हें किया सम्मानित डॉक्टर सतीन देसाई (गुजरात), सुरेश चौधरी (बंगाल) डॉ. ऋचा सिन्हा (महाराष्ट्र), महेश बंसल (हरियाणा), ज्ञानचंद मर्मज्ञ (कर्नाटक), जयप्रकाश पांडेय (दिल्ली), डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी (राजस्थान), किशन स्वरूप (उत्तर प्रदेश), अनीता प्रसाद (बिहार), दिनेश दवे (नागदा, मध्यप्रदेश), ऋषि सिन्हा (बिहार), मानवर्धन कंठ (दिल्ली), डॉ. वीणा मित्तल (ग़ाज़ियाबाद), राजेन्द्र राज निगम (गुरु ग्राम), यशपालसिंह यश (रतलाम), इंदु राज निगम (गुरुग्राम), ब्रह्मदेव शर्मा,विनय विक्रम सिंह,के.पी चौहान (दिल्ली) तथा मधु मिश्रा। सम्मान में सभी प्रबुद्धजनों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित ग्वालियर से प्रकाशित पत्रिका लोकमंगल का लोकार्पण भी किया गया।
MP NEWS24- 75वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को शहर में उत्साह से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर पालिका कार्यालय में नव निर्वाचित नपाध्यक्ष संतोष गहलोत द्वारा ध्वजारोहण के साथ आयोजित हुआ। इसी प्रकार न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, सीएसपी ऑफिस, मण्डी एवं बिरलाग्राम पुलिस थाना, रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में संस्थान प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ग्रेसिम, केमिकल, लैंक्सेस एवं गुलब्रेण्डसन उद्योग में ध्वजारोहण हुआ शहर में संचालित विभिन्न उद्योग ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन, ग्रेसिम केमिल डिविजन, लैंक्सेस इंडिया केटेलिस्ट लिमिटेड, गुलब्रेण्डसन उद्योग आदि उद्योगों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उद्योग के ईकाई प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारीगण एवं श्रमिकों को संबोधित भी किया। लेंक्सेस इंडिया में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट परिसर में सोमवार को प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ उल्लासपूर्ण मनाया गया। उद्योग के अधिकारी संतोष कालन्दरी एजीएम टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर ध्वज को सलामी दी गयी। सुरक्षा अधिकारी, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने एक साथ राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सैनानी व वीर शहीदों को नमन कर शृद्धाञ्जली दी गयी। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर बधाई व शुभकामनाएं दी। नपा कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत ने किया ध्वजारोहण नगर पालिका कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर म.प्र. कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानंिसह शेखाावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप शेखावत आदि उपस्थित थे। यहॉं पर शहर के चार शहीदों के परिजनों का शॉल औढाकर एवं पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया गया। संचालन ओपी गेहलोत ने किया एवं आभार मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने माना। आजाद चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर मनोज राठी, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, श्रीमती कोशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू, विशाल गुर्जर, आसीफ हुसैन बन्टु, अय्यूब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, साबीर पटेल, राजेश मोहता, ओम सेठिया, संदीप गुर्जर, कालु गुर्जर आदि उपस्थित थे। दीनदयाल चौक पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहॉं पर बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। स्नेहकुटी पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, यहॉ। इस अवसर पर निर्मला शर्मा, सुनीता गुर्जर, माया शर्मा, प्रतिभा शर्मा, राजेश शर्मा, तन्मय शर्मा आदि उपस्थित थे। माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण माहेश्वरी समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानिय माहेश्वरी धर्मशाला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर गोविन्दलाल मोहता, मनोज राठी, झमक राठी, अशोक बिसानी, घनश्याम राठी, रमेश मोहता, सतीश बजाज, जमना मालपानी एवं अन्य समाजजन के अलावा महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति मोहता, सुनीता राठी, प्रिती मालपानी, सीमा मालपानी, उपस्थित थे। इसी प्रकार सिविल हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। रेल्वे स्टेशन, न्यायालय परिसर, शेषशायी कॉलेज, मदर टेरेसा स्कूल, आदित्य विद्या मंदिर विद्यालय आदि स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
MP NEWS24-रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को उल्लास के साथ मनाया जाऐगा। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बुधवार को काफी रौनक दिखाई दी। सजे-धजे बाजार में दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां सजी हुई हैं। इन दिनों में बाजार में सामान्य दिनों के मुताबिक ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। दुकानों पर उपहार के गिफ्ट पैक भी आ गए हैं। ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनके डिजाइन सभी को आकर्षित कर रहे हैं।भाई-बहनों का यह त्योहार काफी प्रचलित है इसे सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। बरसों से चला रहा रक्षाबंधन का त्योहार आज भी बेहद हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए खरीदारी कर रही हैं। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती ही जा रही है। बाजारों में भी विभिन्न प्रकार की राखियों की भरमार है। बाजारों में रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चांदी जैसी महंगी राखियां भी उपलब्ध हैं। मिठाई एवं वस्त्रों की दुकानों पर भी दिखाई दी भीड रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिठाई, नमकीन एवं रेडीमेड कपडों के साथ ही साडियों की दुकानों पर काफी चहल-पहल दिखाई दी। मान्यता है कि रक्षाबंधन के पर्व पर बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेती है। भाई भी अपनी बहनों को मिठाई, कपडे एवं गहनों के उपहार प्रदान करते हैं। हालांकि तेज बारिश के चलते खरीददारी में नागरिकों को काफी परेशानी भी उठानी पडी, लेकिन रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को मनाने हेतु तेज बारिश में भी खरीददारी के लिए बडी संख्या में नागरिक एवं महिलाऐं बाजारों में दिखाई दी।
MP NEWS24-शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत दो दिनों से कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर वर्षा का दौर चल रहा है। मंगलवार से प्रारंभ हुआ बारिश का क्रम बुधवार को भी दिनभर चलता रहा। पुरे दिन जहॉं बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा जिसके चलते थोडी-थोडी देर में तेज बारिश का क्रम देर रात तक चल रहा था। बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी देखी गई। वहीं केचमेंट एरिये में हो रही लगातार बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर भी काफी बढ गया है तथा नदी तट पर स्थित मॉं चामुण्डा का मंदिर भी पुरी तरह से जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते त्यौहार का रंग जरूर थोडा फीका हुआ तथा बाजार में ग्राहकी का जो दौर चलना था वह अत्यधिक बारिश की वजह से कम रहा, लेकिन जैसे ही वर्षा की फुहार कम होती थी वैसे ही बाजारों में रौनक दिखाई दी।
MP NEWS24-नगर सरकार में एक बार फिर कमल खीला है। नगर पालिका परिषद में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के पदों पर भी भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही है। बुधवार को संपन्न अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा ने कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत को उम्मीदवार बनाया था जिन्हें 23 वोट q azp[;'\/मिलें वहीं कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवार के रूप प्रचण्ड वोटों से निर्वाचित श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया जिन्हें 13 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से सुभाष शर्मा उम्मीदवार थे जिन्हें 22 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस की श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। नगर सरकार में दलीय स्थिति पर नजर डालें तो भाजपा के 22 तथा कांग्रेस 13 व 1 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए। ऐसे में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को एक मत कम प्राप्त हुआ, जो चर्चा का का विषय बना रहा।गेहलोत परिवार की बहु बनी नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु हैं। श्रीमती गेहलोत के पति ओपी गेहलोत डॉ. गेहलोत के निजी सहायक के रूप में भी वर्षो से कार्यरत हैं। राजनीतिक क्षेत्र में रहते हुए भी ओपी गेहलोत ने निष्पक्ष एवं स्वच्छ छवि शहर में बनाई है, जिसका लाभ उन्हें इन चुनावों में मिला। पार्षद पद के निर्वाचन के दौरान श्रीमती गेहलोत प्रचण्ड मतों से विजयश्री को वरण करने में सफल रही इसीलिए अध्यक्ष पद पर पार्टी ने उन्हीं पर विश्वास जताया। वैसे नागदा नगर पालिका परिषद पर भारतीय जनता पार्टी का विगत 20 वर्षो से भी अधिक समय से कब्जा रहा है। इसके मध्य कुछ वर्षो के लिए जरूर भाजपा नपा की सत्ता में नहीं, लेकिन लगातार दो कार्यकाल भाजपा का बोर्ड ही नपा में सत्तासीन रहा है। पूर्व विधायक के समर्थक शर्मा बने उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से बिरलाग्राम क्षेत्र से पार्षद तथा पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के समर्थक सुभाष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए बिरलाग्राम क्षेत्र से ही निर्वाचित राजपुत समाज की महिला पार्षद श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को अपना उम्मीदवार बनाया। उपाध्यक्ष पद पर संपन्न निर्वाचन में जहॉं भाजपा उम्मीदवार श्री शर्मा को 22 मत मिले वहीं कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। यहॉं चौकाने वाली बात यह रही कि अध्यक्ष के निर्वाचन के मुकाबले उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को एक मत अधिक मिला। जबकि कांग्रेस के 13 ही पार्षद निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में यह चर्चा का विषय बना रहा। बॉक्स दो वरिष्ठ पार्षदों को नहीं मिला मौका उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा पार्षदों को उम्मीद थी कि वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। भाजपा के 22 पार्षदों में से दो पार्षद ऐसे हैं जो दुसरी मर्तबा निर्वाचित होकर सदन में पहुॅंचे हैं, जिनमें शशीकांत मावर एवं श्रीमती बबीता रघुवंशी प्रमुख हैं। मावर एवं श्रीमती रघुवंशी को सदन के संचालन एवं कामकाज का पूर्व से अनुभव भी हैं, लेकिन पार्टी द्वारा इसे दरकिनार करते हुए पहली बार के पार्षद श्री शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। सूत्र बताते हैं कि संगठन की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पद हेतु की गई रायशुमारी में शर्मा पर सभी पार्षद एकमत नहीं थे। सांसद प्रतिनिधि एवं तेजतर्रार युवा नेता एवं पार्षद प्रकाश जैन भी इस पद हेतु प्रबल दावेदार थे। बैठक के दौरान भी कुछ पार्षदों ने जैन के समर्थन में खुलकर अपनी बात भी रखी थी, ऐसा भी सूत्र बताते हैं, किन्तु पार्टी ने मण्डी एवं बिरलाग्राम क्षेत्र में संतुलन बनाने के नाम पर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा जुलुस के रूप में सर्कीट हाउस से एमजी रोड स्थित पार्टी कार्यालय तक पहुॅंचे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायकद्वय दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, धर्मेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, नन्दलाल जोशी, पंकज मारू आदि द्वारा स्वागत किया गया। बॉक्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा पुलिस प्रशासन नपा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान एसडीएम कार्यालय पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहॉं मण्डी थाने के प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाने के प्रभारी श्री पाल एवं पुलिस बल तैनात था तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्षदों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को कार्यालय में आने की अनुमती नहीं थी। पुरी निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय के प्रथम तल पर संपन्न करवाई गई तथा मिडिया को भी पुरी तरह से दुर रखते हुए नीचे के कार्यालय में ही बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी प्रकार की सूचनाऐं उद्घोषणा के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी ने प्रदान की।
MP NEWS24-दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार राखियों को बांधकर उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया।स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की संस्था द्वारा बौद्धिक दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कलात्मक वस्तुओं को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संस्था के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के के लिए दो माह पूर्व ही कलात्मक राखियों के निर्माण कार्य को शुरू कर लगभग 3000 राखियां तैयार की। बच्चों द्वारा तैयार राखियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, तीनों सेना प्रमुखों सहित प्रशासनिक अधिकारीयों आदि को भेज कर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है। संस्था द्वारा देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों में सोशल मिडिया, ई कॉमर्स एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भी राखियों का विक्रय किया गया। बच्चों द्वारा तैयार राखियों के विक्रय से प्राप्त लाभांश से बच्चों ने रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जिसमे स्नेह की छात्राओं को मेहँदी लगाई गयी तत्पश्चात उन्होंने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और आरती कर अपनी सुरक्षा का वचन मांगा। इस अवसर पर संस्थापक पंकज मारू, उप निदेशक महेशचन्द्र राठौड़, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, रंजीता तंवर, दीपिका भवसार, पप्पू पनोला, दिनेश दसलानिया, गुडिया शर्मा, गौरव नागर, लोकेश चौहान, अनिल कँवर, सरिता उपाध्याय, पूजा खेरवार, प्रमोद धर एवं बच्चे उपस्थित थे।
MP NEWS24-नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा सोमवार को आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें नगर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं द्वारा नपा अधिकारी कर्मचारी के साथ सम्पन्न किया गया व साथ ही अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाय द्वारा 20 रुपये में प्रति तिरंगा प्रदान किया जाएगा।