नागदा - एनएफआईआर के आव्हान पर रेल्वे कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।   मंगलवार को वे.रे.मजदूर संघ नागदा शाखा के द्वारा एनएफआईआर के आव्हान पर रेल कर्मचारियों की बोनस की मांग को लेकर नागदा स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शाखा सचिव एमआर मंसूरी ने कर्मचारियों को संबोधित कर कहा कि भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय को  रेल कर्मचारियों को पीएलबी बोनस देना ही होगा ये रेल कर्मियों का हक है। भारत सरकार को कर्मचारी विरोध नीति को समाप्त करना होगी इस अवसर पर बनवारी मिना, किशन गुर्जर, बाबुसिंग मीना, सावरिया सोलंकी, मनीष परमार, कपिल तेजनारायण, केपी मीना और भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने पर्दशन में शामिल होकर नारे बाजी कर बोनस की मांग की गईं।

क्या रहा कारण
भारत सरकार द्वारा रेल्वे का निजीकरण किया जा रहा है, प्रायवेट रेल गाड़िया चलाने का फैसला भारत सरकार ले रही है, रेल्वे में लगभग तीन लाख पद रिक्त है, वेकेंसियां नही भरी जा रही है, स्टेशन एवं रिजर्वेशन काउंटर ठेके पर दिए जा रहे है, इन सब बातों का रेल्वे कर्मचारियों द्वारा पुर जोर विरोध किया गया है अगर रेल कर्मचारियों को बोनस नही दिया गया तो रेल्वे की मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनो द्वारा रेल रोको आंदोलन भी किया जा सकता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget