नागदा - नागदा की बेटी ने शहर का नाम किया गोरवान्वित





Nagda(mpnews24)।   अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराजा मानसिह तोमर कोरोनो योद्घा सम्मान से शहर की बेटी हर्षिता तिरवार पिता जगतसिह तिरवार अभिभाषक का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेट किया। हर्षिता ने उज्जैन आर्डी-गार्डी अस्पताल में कोरोना पिडीत मरीजो का सुपर विजन कर उनके ईलाज मे महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन किया।

हर्षिता ने बताया लगातार छःसे आठ घन्टे की ड्यूटी करना पडती थी, जिसमे कोरोनो बचाव की किट पहनने के बाद पानी तक नही पी पाते थे, क्योंकि ड्यूटी पुरी होने तक किट नही उतार सकते थे न ही मास्क हटा सकते थे। शहर की इस बिटिया के द्वारा अपने कर्तव्य को निभाते हुए जो शहर का नाम रोशन किया है। हर्षिता ने चिकित्सा क्षेत्र मे अपना भविष्य देख कर विद्यार्थियों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। सम्मान कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा हेमलता तोमर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्रसिह चैहान एडवोकेट, जगतसिह तिरवार एडवोकेट, डाॅं पवन शर्मा, डाॅं प्रमोद बाथम, डाॅं शंकर गुर्जर, रवि कुमावत, हर्ष तिरवार, लोकेन्द्रसिंह, शंकरसिह मीणा आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget