Nagda(mpnews24)। नागदा शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि शेषशायी काॅलेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कई वर्षो से उत्कृष्ट कार्य करने हेतू इन्टरनेशनल बिजनेस काउंसिल नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार “एशिया पेसिफिक एजुकेशनिलिष्ट अवार्ड“ से सम्मानित किया जा रहा है। उक्त अवार्ड को संस्था के संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा गुगल मीट पर वर्चुव्ल आॅन लाईन आयोजित कार्यक्रम में नई दिल्ली से लाइव बुधवार को दोपहर 2.30 बजे प्राप्त करेगे।
यह पुरस्कार कालेज की अच्छी शिक्षण व्यवस्था, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, सामाजिक कार्य एवं विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष मेरिट जैसे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतू कालेज का चयन किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात अवार्ड एवं प्रमाण पत्र सहित कार्यक्रम की पूरी रिकाडिंग डाक द्वारा कालेज को प्राप्त होगी। इस उपलब्धि पर कालेज स्टॅाफ सहित, विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।
Post a Comment