नागदा- 4 करोड़ 73 लाख के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम होंगे आज



Nagda(mpnews24) -  पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत एवं भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सी.एम. अतुल ने बताया कि दिनांक 19/12/2020 शनिवार को माननीय डॉ. थावरचंद जी गेहलोत केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय अनिलजी फिरोजिया सांसद उज्जैन-आलोट की अध्यक्षता में चंबल तट पर दोपहर 2.30 बजे 4 करोड़ 13 लाख के निर्माण कार्य के भूमिपूजन एवं राज्यसभा सांसद निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन लागत 60 लाख रूपये का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है।
शेखावत एवं सीएम अतुल ने बताया कि दिनांक 09 नवम्बर 2020 को सांसद श्री अनिलजी फिरोजिया द्वारा नागदा में सभी विभाग प्रमुखो की बैठक लेकर निर्माण कार्यो को गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही इसी संदर्भ में दिलीपसिंह शेखावत द्वारा दिनांक 07 दिसम्बर 2020 को नगर पालिका प्रशासक एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका नागदा को रूके हुए विकास कार्यो एवं अपूर्ण कार्यो को शीघ्र निपटाने हेतु साथ ही शहर की अन्य प्रमुख समस्याओं से अवगत कराने हेतु 41 बिन्दुओं का पत्र सौंपकर इस पर जल्द अमल करने हेतु कहा गया था। जिस पर नगर पालिका अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए अमल शुरू कर दिया  है इसी का परिणाम है कि आज 4 करोड़ 13 लाख के नागदा नगर के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य का भूमिपूजन होने जा रहा है। साथ ही राज्यसभा सांसद माननीय थावरचंद जी गेहलोत की राज्यसभा निधि से निर्मित 60 लाख की लागत से चंबल तट पर सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण संपन्न किया जावेगा।
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, श्री दिलीपसिंह शेखावत पूर्व विधायक नागदा-खाचरौद, श्री सुल्तानसिंह शेखावत पूर्व अस.काम.संगठन अध्यक्ष म.प्र., श्री जितेन्द्र गेहलोत पूर्व विधायक आलोट, श्री लालसिंह राणावत पूर्व विधायक नागदा-खाचरौद, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्री सी.एम. अतुल भाजपा शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
नागदा नगर के इन कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न होगा-
(1) वार्ड नं. 18 गुलाबबाई कॉलोनी गली नं. 1,2,3,4,5 में डामरीकरण कार्य, लागत 17.36 लाख
(2) वार्ड नं. 9 महात्मा गांधी मार्ग से थाना चौराहा तक डामरीकरण कार्य, लागत 10.75 लाख
(3) वार्ड नं. 21 महिदपुर रोड नाके से श्री तेजाजी मंदिर तक डामरीकरण कार्य, लागत 5.41लाख
(4) इंगोरिया रोड ओव्हरब्रिज से पुराने बस स्टेण्ड तक डामरीकरण कार्य, लागत 36.60 लाख
(5) वार्ड नं. 8 जन्मेजय मार्ग पर डामरीकरण लागत 10.74 लाख
(6) वार्ड नं. 24 मारूति शोरूम के पास सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 6.68 लाख
(7) वार्ड नं. 24 में यू शेप नाली निर्माण कार्य लागत 38.28 लाख
(8) वार्ड नं. 24 में सुनीर नगर में सीसीरोड निर्माण कार्य लागत 26.72 लाख
(9) वार्ड नं. 24 में नर्मदा नगर कॉलोनी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत 15.67 लाख
(10) वार्ड नं. 24 में अंजनी नगर में सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत 16.16 लाख
(11) प्रा. वि. अयोध्या बस्ती पुवाडल्या में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 9.55 लाख
(12) शास.मिडिल स्कूल आजादपुरा में नवीन भवन निर्माण कार्य, लागत 13.17 लाख
(13) प्रा.वि. अंजनी नगर में नवीन भवन निर्माण, लागत 8.77 लाख
(14) प्रा.वि. जूना नागदा में नवीन भवन निर्माण, लागत 8.95 लाख
(15) वार्ड नं. 13 पांचाल धर्मशाला के पीछे सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 10.81 लाख
(16) वार्ड नं. 25 में होटल जेपी पेलेस के पीछे यूशेप नाली निर्माण लागत 11.22 लाख
(17) वार्ड नं. 25 की विभिन्न गलियो में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 16.73 लाख
(18) वार्ड नं. 25 की विभिन्न गलियो में यूशेप नाली निर्माण कार्य लागत 40.45 लाख
(19) वार्ड नं. 2 की विभिन्न गलियो में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 76.00 लाख
(20) वार्ड नं. 15 की विभिन्न गलियो में यूशेप नाली निर्माण कार्य लागत 28.95 लाख
(21) श्रीराम कॉलोनी में 11 केवी लाईन शिफ्टिंग कार्य लागत 4.06 लाख
उक्त आयोजन में अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं नगरवासियों से उपस्थित रहने की अपील मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट, सीएम अतुल, अजयसिंह पंवार, चेतन शर्मा ने की है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget