नागदा - मन्नत पुरी होने पर विधायक गुर्जर को चावल से तोला, पंक्षियों को दाने के रूप में खिलाया जावेगा



Nagda(mpnews24)।   विधानसभा चुनावों में विधायक दिलीपंिसंह गुर्जर की जीत की मन्नत मांगने वाले शिव हनुमान दुर्गा मंदिर के पास निवासरत नारायणसिंह बैस की मन्नत पुरी होने पर विधायक श्री गुर्जर को गुरूवार को चावल से तोला गया। चावल को पक्षियों को दाने के रूप में खिलाया जावेगा।

उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद सील वर्मा ने बताया कि गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के समय वर्ष 2018 श्री गुर्जर के विधानसभा चुनाव जीतने की मन्नत श्री बैस द्वारा मानी थी, इसी को पूर्ण करने हेतु गुरुवार को विधायक श्री गुर्जर श्री बैस के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां पर प्रकाश नगर वार्ड क्रमांक 22-23 के नागरिकों एवं बेस परिवार की द्वारा चुनाव के 2 वर्ष बाद विधायक को चावल से तोला गया। उक्त चावल पशु-पक्षियों को दाने के रूप खिलाया जावेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों महिलाओं वार्ड की जनता ने भाग लिया। अपने संबोधन में श्री बैस ने कहा कि जिस प्रकार शबरी माता रामजी का रास्ता देख रही थी, उसी तरह गत 2 वर्ष से मैं भी विधायक श्री गुर्जर का इंतजार कर रहा था। वह दिन आज आ ही गया, मेरी मन्नत पूरी हुई। सम्मान समारोह के पहले विधायक श्री गुर्जर द्वारा मंदिर में जाकर हनुमानजी, साईं बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नागरिकों, बच्चों ने मकान की छतों से पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सुरेशसिंह भदोरिया ने की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष  सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जयसवाल, अनिल रघुवंशी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 22 देश की जनता की ओर से 5 सूत्री मांग पत्र भी विधायक को दिया गया प्रमुख रूप से दोनों वार्ड में जनता को प्रेशर से पानी मिले, नवीन टंकी का निर्माण कराने, सामुदायिक भवन का निर्माण कराने, अप्रोच रोड प्रकाश नगर के बीच रेलवे की खाली भूमि को शासन अपने कब्जे में लेकर भूमि का विकास आकर्षक गार्डन आदि का निर्माण कराने, वार्ड क्रमांक 23 नहर क्षेत्र की गरीब बस्ती में विकास कार्य करानेद्व पेयजल, सड़क, घरों में नल कनेक्शन देने की मांग की गई। सम्मान समारोह में महंगाई पर भी चर्चा की गई काव्य पाठ अशोक गौर, देवीलाल गुर्जर, ओमप्रकाश गंभीरा द्वारा किया गया। ज्ञापन का वाचन राधेश्याम शेखावत द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर बसंत सैनी, भगवान दास, नंदकिशोर भाटी, कल्याणसिंह कुशवाहा, अनिल सोनी, राजेश जोशी, सुजानसिंह ठाकुर, राजेंद्र गुर्जर, सरवन कुमार, आरएस चैहान, रामचंद्र कलोटिया, मोहनलाल चैहान, ठाकुर जरनैलसिंह, रामचंद्र मीणा, राधेश्याम भाटी, राजेंद्रसिंह, दयालसिंह, कालीचरण शर्मा, फूलचंद, श्रीमती कमला भाटी, अशोक जोशी, राकेश वाजपेई, पत्रकारगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सीएल वर्मा ने किया आभार सुरेश पांडे ने माना।fa
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget