Nagda(mpnews24)। विद्युत वितरण नागदा शहर के सहायक यंत्री ने बताया कि नागदा शहर में नगर पालिका के सहयेाग से विद्युत लाईनों पर आ रहे वृक्षों की छटाई की जाना है। ऐसे में कार्य को देखते हुए 16 जनवरी शनिवार को 11 केवी बस स्टेण्ड फीडर से प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक विद्युत प्रवाह नहीं किया जावेगा जिसके चलते गुलाबबाई काॅलोनी, दयानन्द काॅलोनीद्व इंदिर चैक, मनोहर वाटिका, श्रीराम काॅलोनी, बस स्टेण्ड, बायपास, राजस्व काॅलोनी, महिदपुर रोड, जूना नागदा, पुवाडलिया गांव आदि क्षेत्रों में लाइट बन्द रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य के अनुसार समय को बढाया या घटाया भी जा सकता है।
Post a Comment