नागदा - ठेका श्रमिकों एवं कांग्रेसजनों ने थाली बजाकर कार्य पर रखे जाने की मांग की



Nagda(mpnews24)।  हजारों करोड का मुनाफा कमाने वाला ग्रेसिम उद्योग उन ठेके श्रमिकों को बाहर कर रहा है जिनकी बदौलत ग्रेसिम ने यह उंचाईयाॅं अर्जीत की है। हजारों ठेका श्रमिकों को बाहर करके प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उद्योग में ठेके ले लिए गए और जिन लोगों को आज से 12 माह पूर्व 400 से 450 रूपये की राशि प्रतिदिन मिला करती थी उन्हीं श्रमिकों से मात्र गेट पास बनाकर 300 व 312 रूपये काम करवाया जा रहा है। श्रमिकों की मजबूरी का लाभ उठाना उद्योगपति और पूंजीपति मानसिकता का परिचायक है। भाजपा को धिक्कार है।

यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बुधवार को ग्रेसिम उद्योग ठेका श्रमिकों द्वारा उद्योग प्रबंधन एवं ट्रेड यूनियन नेताओं को निन्द से जगाने के लिए किए गए थाली बजाओ आंदोलन के दौरान कही।

श्री स्वामी ने कहा कि थाली बजाओ आंदोलन से भी अगर शासन, प्रशासन एवं प्रबंधन की निन्द नहीं उडी तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत नागदा नगर को बंद किया जावेगा। हजारों श्रमिकों के कार्य से बाहर होने का नतीजा यह है कि आज उनके घर के माताओं-बहनों व बच्चों को सडक पर आकर थालीयाॅं बजाना पड रही है। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। नागदा नगर की पहचान उद्योग और उद्योग में कार्यरत श्रमिकों से है। प्रबंधन सत्तापक्ष भाजपा के साथ सांठ-गांठ कर नगर को विरान करने का षडयंत्र रच रहा है।

श्री स्वामी ने कहा कि वर्तमान में उद्योग में कार्यरत स्थायी श्रमिक हो या गेट पास पर्ची से कार्यरत ठेका श्रमिक हो या फिर स्टाफ के कर्मचारी सभी को उद्योग प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित कर दबाव में कार्य करवाया जा रहा है। भविष्य में कोई भी घटना, दुर्घटना उद्योग में घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्रेसिम उद्योग कारखाना प्रबंधन व कारखाना अधिभोगी की होगी।
थाली बजाओ आंदोलन ग्रेसिम उद्योग पावर हाउस गेट से प्रारंभ हुआ जिसमें बडी संख्या में ठेका श्रमिकों के परिजन, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। थाली बजाते हुए लोग सभी श्रमिक बिडलाग्राम बाजार तक पहुॅंचे जहाॅं अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर ज्ञापन तहसीलदार राजेन्द्र गुहा को सौंपा गया।

श्रमिक नेता रमेश गौतम व रतनसिंह ने कहा कि श्रमायुक्त कार्यालय के अधिकारी नागदा नगर में आकर हमारी समस्याओं का निराकरण करें। शासन प्रशासन को हमारी आर्थिक स्थिति व हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। नही ंतो हमारा आंदोलन सतत जारी रहेगा।

ज्ञापन का वाचन प्रमोदसिंह चैहान ने किया। इस अवसर पर ठेका श्रमिक एवं परिजन सुन्दरबाई, पुष्पा गौतम, साबरा बी, दरियावबाई, दिनदयाल चुकरी, शंकरलाल प्रजापत, चुन्नीबाई, कमलाबाई, बबीता डागर, लक्ष्मीबाई, अनिताबाई, टीनाबाई, रामीबाई, कांताबाई, नैनादेवी, सुमित्राबाई, करिश्मा, पूनम, संजना, रेखाबाई, सीमाबाई, मीराबाई, मनोज पाण्डे, रमेश प्रजापत, सत्यनारायण, दशरथलाल, कमल शर्मा, राजेन्द्र जयराज, रमेश यादव, बाबुलाल, संजय गेहलोत, रमेश साहु, कमल शर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, सायराम सेन, जितेन्द्र चैहान, रोशनसिंह सिकरवार, कन्हैया मिश्रा, मोन्टू ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, हरहंगी तिवारी, रोहित गुर्जर, मुक्तेश सेन आदि बडी संख्या में ठेका श्रमिक व कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget