नागदा - जिलाबदर सट्टा संचालक के खिलाफ पुलिस ने की बडी कार्रवाई, मकान किया ध्वस्त सट्टा बाजार में सन्नाटा, कई सटोरिये हुए भूमिगत



Nagda(mpnews24)।  पुलिस के द्वारा गुरूवार को नगर के एक सटोरिये के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए श्रीराम काॅलोनी स्थित उसके मकान को जमींदोज कर दिया। पुलिस की यह कार्रवाई काफी चर्चा में रही। जिसका असर नगर के सट्टा बाजार में भी देखने को मिला। कई सटोरिये या तो भूमिगत हो गए या शहर छोडकर चले गए। जिस सट्टा संचालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है वह जिला बदर हो चुका था, बावजुद उसके उक्त अवधि में वह अपने मकान पर सट्टे की खाईवाली को अंजाम दे रहा था जहाॅं दो दिन पूर्व ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 हजार रूपये व सट्टा सामग्री को जप्त किया था। उस दौरान पुलिस ने सट्टा संचालक दीपक व उसके पिता व भाई के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हे ंहिरासत में लिया था। दोनों भाई अभी भी जेल में हैं जबकि पिता जमानत पर रिहा होकर पुनः सट्टे की खाईवाली करने लगे थे। पुलिस को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने बडी कार्रवाई करने का मन बना लिया। पुलिस का कहना है कि गुरूवार को दीपक जैन के निवास पर नगर पालिका के अमले के साथ कार्रवाई करते हुए उसके मकान को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाबदर दीपक जैन पर आठ जुआ एक्ट, एक सट्टा एक्ट सहित अन्य मामलों में पांच बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है। उसके पिता ओमप्रकाश जैन पर भी एक बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है। जबकि जिलाबदर के भाई समरथ पर एक सट्टा एक्ट, दो मारपीट, पाॅंच आम्र्स एक्ट तथा तीन बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है। इन दिनों पुरे जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त मुहिम चला रखी है। इसी के तहत गुरूवार अलसुबह से ही प्रशासन के अधिकारी एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन एवं नगर पालिका सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागडे आदि ने कलेक्टर के निर्देश पर आरोपीयों के घर नगर निगम एवं पुलिसकर्मीयों की टीम के साथ पहुॅंचे और मकान को पुरी रतह से जमींदोज कर दिया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget