Nagda(mpnews24)। देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा ’’महात्मा गांधी’’ वैश्विक परिदृश्य में योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख अतिथि प्रवासी साहित्यकार सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे थे। विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा एवं श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई थीं। अध्यक्षता संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चैधरी ने की। आयोजन में देश के विभिन्न भागों के संस्कृतिकर्मी एवं साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से श्रीमती ज्योति तिवारी ने किया। स्वागत भाषण डॉ पूर्णिमा कौशिक, रायपुर ने दिया। संगोष्ठी की प्रस्तावना गरिमा गर्ग, पंचकूला ने प्रस्तुत की।
आयोजन में श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ मुक्ता कौशिक, रायपुर, डॉ गरिमा गर्ग, पंचकूला, पूर्णिमा झेंडे, सुनीता चैहान, मुंबई, डॉ आशीष नायक, रायपुर, गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयागराज, लता जोशी, मुम्बई, डॉ रश्मि चैबे, गाजियाबाद, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, रायपुर सहित अनेक शिक्षाविद एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संगोष्ठी का सफल संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ मुक्ता कौशिक, रायपुर ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ पूर्णिमा कौशिक, रायपुर ने किया।
Post a Comment