Nagda(mpnews24)। लायंस क्लब नागदा के तत्वाधान में स्व. श्रीमती पुष्पादेवी जायसवाल (शारदा स्कूल) की पावन स्मृति में जायसवाल परिवार की और से 57वां विशाल निःशुल्क नैत्र परीक्षण वं आईओएल लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8 फरवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पाल्यारोड़ स्थित आदित्य विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में श्री मुरलीधर कृपा हाॅस्पिटल मक्सी के विशेष सहयोग से किया जाएगा।
अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शिविर का लाभ लेने की अपील लायन मदन माहेश्वरी, हरीश तिवारी, डाॅ. प्रदीप रावल, क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, निरंजन खंडेलवाल, गोविंद मोहता, चंद्रशेखर जैन, डाॅ. एसआर चावला, गुलजारीलाल त्रिवेदी, अरविंद नाहर, प्रफुल्ल शर्मा, एसएस शर्मा, श्याम भरावा, राजेश इंद्र, लता खेतान, प्रमोद जैन, सुरेश पंजाबी, आरके यादव ने शहरवासियों से की। जानकारी नीरज सोनी ने दी।
Post a Comment