नागदा- केन्द्र सरकार के कृषि बिल रूपी काला कानुन के विरोध में किसान मोर्चा एवं संगठनो ने चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया।



Nagda(mpnews24)-  संयुक्त राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि बिल काला कानुन के रूप में लाये गये है उसके विरोध में सहयोगी संगठनो के साथ मिलकर शनिवार को नवीन बस स्टेण्ड बायपास पर किसानो के समर्थन में चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। पिछले कई दिनो से चल रहे किसान आंदोलन में केन्द्र सरकार द्वारा कोई हल नहीं निकाला जा रहा है एवं किसानो का अहित करने वाले तीनो कृषि कानुन जबरन किसानो पर थोपा जा रहा है। जिससे किसान बरबाद हो जायेंगे।
चक्काजाम के अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष परमानन्द राठौड, उपाध्यक्ष पुनमचन्द्र बौद्ध, बहुजन क्रान्ति मोर्चा तह. अध्यक्ष अशोक चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश चौहान, रघुनाथ बौद्ध, राधेश्याम बौद्ध, सलमान, जुझारलाल वर्मा, पीरूलाल चौहान आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget